Beauty Tips: Botox ट्रीटमेंट का बढ़ रहा है चलन, एक्सपर्ट की लें मदद और दिखें यंग
बोटोक्स ट्रीटमेंट जिसे बोटोक्स इंजेक्शंस के नाम से अधिक जाना जाता है का इस्तेमाल करने से पहले जान लें इससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां.
All you need to know about botox treatment: जब स्किन ट्रीटमेंट्स की बात आती है तो आजकल बहुत सी नए तरीके आ गए हैं जिनका इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि बोटोक्स ट्रीटमेंट या बोटोक्स इंजेक्शंस कोई नई चीज नहीं है लेकिन पहले की तुलना में अब इनका ज्यादा प्रयोग होने लगा है. पहले जहां केवल सेलिब्रेटी या उच्च वर्ग ही इसका प्रयोग करता था वहीं अब इसके उपयोग का चलन बढ़ा है. जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से.
क्या होता है बोटोक्स से –
बोटोक्स ट्रीटमेंट के अंतर्गत स्किन पर विशेष प्रकार के इंजेक्शन लगाए जाते हैं खासकर चेहरे पर जो तमाम तरह के फायदे पहुंचाते हैं. मुख्य तौर पर इसे स्किन से झुर्रियां यानीं रिंकल्स खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की स्किन ढ़ीली पड़ जाती है और ध्यान न देने पर लटकने लगती है. अगर समय से बोटोक्स ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है. फिल्म स्टार्स और सेलिब्रेटीज काफी पहले से इसका उपयोग करते आए हैं.
चेहरे के नीचे के हिस्से पर ज्यादा प्रयोग –
वैसे तो बोटोक्स को शरीर के किसी भी हिस्से पर प्रयोग किया जा सकता है लेकिन चेहरे के निचले भाग और गर्दन पर जहां स्किन जल्दी ढ़ीली होती है, इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है.
इससे कई बार बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को भी रोका जाता है. स्वेट ग्लैंड्स में यह इंजेक्शन लगाकर राहत पाई जा सकती है. इसके अलावा आंखों के नीचे और बगल में आयी झुर्रियां जिन्हें क्रो फीट्स भी कहते हैं के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है.
क्या हैं साइड इफेक्ट –
कई बार इंजेक्शन लेने पर उस स्थान पर लाली, सूजन या रैश जैसा उभर आता है पर इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह टेम्परेरी होता है जो कुछ समय में अपने आप चला जाता है.
केवल एक्सपर्ट को ही चुनें –
बोटोक्स ट्रीटमेंट लेते समय ध्यान रहे कि केवल एक्सपर्ट से ही मदद लें. इसके लिए नियत किए गए स्किन डॉक्टर (dermatologist) या सर्जन जो इस काम में निपुण हों, उनसे ही ट्रीटमेंट कराएं. सही नस (nerve) में इंजेक्शन लगना जरूरी होता है. कई बार गलत जगह पर इंजेक्शन लगने से सूजन आ जाती है और कई बार तो किसी नर्व के पैरालाइस होने तक का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें
Health and Fitness Tips: गर्म पानी पीने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें