Hair Growth: बालों की मजबूती बढ़ाए आंवला का पानी, इस तरह करें इस्तेमाल
Amla Water for Hair: बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आंवला का पानी इस्तेमाल करें. इसके अलावा यह सफेद बालों की समस्या भी दूर कर सकता है. आइए जानते हैं इस्तेमाल का तरीका क्या है?
![Hair Growth: बालों की मजबूती बढ़ाए आंवला का पानी, इस तरह करें इस्तेमाल Amla Water Benefits for Hair in Hindi Hair Growth: बालों की मजबूती बढ़ाए आंवला का पानी, इस तरह करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/18f442ee6981e065938c0bd5baefc2461664546257466429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gooseberry Water for Hair: विटामिन सी से भरपूर आंवला स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है. इसलिए अक्सर हम आंवला युक्त शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कई लोग बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आंवला हेयर पैक का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवला का पानी भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है. साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी काफी ईजी हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में आंवला के पानी से बालों को होने वाले फायदे और इस्तेमाल का तरीका बताएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
बालों के लिए आंवले के पानी के फायदे
- बालों की चमक को बेहतर करने के लिए आंवला के पानी से अपने बालों को धोएं. इससे बालों की फिजीनेस और ड्राईनेस दूर होती है.
- स्कैल्प एलर्जी और डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए आंवला पानी का इस्तेमाल करें. इससे बालों की खुजली दूर होगी.
- नैचुरल रूप से बालों को काला करने के लिए आप आंवला पानी से बालों को धोएं. इससे कुछ ही दिनों में सफेद बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
- झड़ते और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने में भी आंवला का पानी आपके लिए काफी हेल्दी हो सकता है.
- बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए भी आंवला काफी पानी काफी प्रभावी हो सकता है. रोजाना इस पानी से बाल धोएं. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी.
कैसे धोएं आंवला पानी से बाल?
आंवला पानी से बाल धोने के लिए सबसे पहले 250 ग्राम करीब आंवला लें. अब इसके बीज को निकाल लें. इसके बाद गुदे को 1 लीटर पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. जब पानी उबाल जाए तो गुदे को साइड कर लें और आंवला के पानी को अलग करके इससे बाल धोएं. इससे काफी लाभ होगा. बचे हुए गुदे का इस्तेमाल आप अचार तैयार करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य तरह के डिशेज में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Salt Purity: कैसे पता करें आप जो नमक खा रहे हैं, वो असली या नकली?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)