आज यानी 12 जुलाई 2024 को देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है. अनंत और राधिका की शादी को देखकर हर कोई यही चाहता है, कि वह भी अपनी शादी इसी तरीके से धूमधाम से मनाएं.
ऐसे में हर लड़की का ख्वाब होता है, कि वह अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे. इसके लिए वह कई तरह के लहंगे, साड़ी और ड्रेस ट्राई करती हैं. अगर आप भी अपनी शादी के लिए खूबसूरत आउटफिट खोज रही है्, तो यह खबर आपके लिए है.
श्लोका मेहता की बड़ी बहन का जलवा
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बड़ी बहन दिया ने अंबानी परिवार के फंक्शन में अपने सुंदर लुक के साथ लोगों को दीवाना बनाया. आप भी दिया की तरह अपनी शादी में खूबसूरत दिख सकती हैं. इसके लिए आप दिया की तरह हल्की ऑरेंज कलर की यह साड़ी पहन सकती हैं. आप इस साड़ी का किसी दुकानदार के यहां ऑर्डर दे सकती हैं या फिर इसे किसी और टेलर से बनवा सकती हैं.
बात करें हेयर स्टाइल की तो इस सदी के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं, इसमें आप बहुत खूबसूरत लगेगी. बता दे की दिया मेहता हमेशा लाइट लुक में ही नजर आती है. ऐसे में आप भी अगर दिया की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है, तो लाइम लाइट लुक ट्राई कर सकती हैं. आप दिया का यह साड़ी वाला लुक किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप इतनी प्यारी लगेगी की हर मेहमान आपकी तारीफ करते थकेगा नहीं.
साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लाउज
अगर आप चाहे तो एक छोटा पेंडल इस साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, नहीं तो यह बिना नेकलेस के साथ भी काफी खूबसूरत लगेगी. लेकिन आप इस साड़ी के साथ मैचिंग का झुमका अपने कानों में डालें और माथे पर एक छोटी बिंदी लगाए. इसके साथ ही हाथों में गोल्डन कलर की खूबसूरत चूड़ियां भी पहने.
अगर मेकअप की बात करें तो आप साड़ी के साथ लाइट मेकअप करवा सकती हैं. अब इस साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं. ब्लाउज की आस्तीन आप एल्बो तक की रख सकती हैं. यह ब्लाउज साड़ी के लुक को और शानदार बना देगा.