आने वाली 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है. शादी से पहले अंबानी परिवार कुछ फंक्शन का आयोजन कर रहा है. पिछले दिनों यानी 8 जुलाई को अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी रखी थी. इस हल्दी सेरिमनी में नीता अंबानी ने सबको हैरान कर दिया था.


नीता अंबानी की ये ड्रेस करें ट्राय


वह इतनी खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आ रही थी, कि हर इंसान की नजर उन पर टिकी थी. अगर आप भी किसी फंक्शन में खूबसूरत दिखना चाहती है या अपने घर की शादी में नया और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो नीता अंबानी की तरह इस ड्रेस को पहन सकती है. इसमें आप बहुत खूबसूरत दिखेंगे और यह ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. 


हैदराबादी परिधान में पाएं रॉयल लुक


यह एक हैदराबादी परिधान है, जिसे आप अपने घर की शादी में पहन सकती हैं. इसे पहनते ही ऐसा लगेगा मानो आप किसी रॉयल और बड़े घराने की बेटी हैं. यह आकर्षक पहनावा आप पर बहुत प्यारा लगेगा और लोग आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं.


चांदबाली झुमके करें ट्राई


इस सूट को वैसे तो एंटीक जरी वर्क, जरदोजी एंब्रायडरी से सजाया गया है, लेकिन आप चाहे तो मार्केट से इसका डुप्लीकेट सेट भी खरीद सकती हैं या फिर ऑर्डर भी कर सकती हैं. इस सूट में रॉयल लुक पाने के लिए आप सिल्वर कलर के गोल शेप में बड़े चांदबाली झुमके ट्राई कर सकती है.


मांग टीका भी करें कैरी


इसके अलावा झुमको की तरह डिजाइन किया हुआ मांग टीका भी पहन सकती है. इस पूरे सूट के साथ मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप फ्लॉलेस मेकअप अपना सकती है. मेकअप के साथ अब अपने सिर पर एक छोटी सी बिंदी जरूर लगाए, यह आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगा.


ओपन हेयर स्टाइल करें


बात करें हेयर स्टाइल की तो आप बालों को खुला रख सकती हैं और पैरों में पेंसिल हील पहन सकती हैं. यह सूट दिखने में बिल्कुल शाही पहनावे की तरह है, इसलिए आप इसे पहन कर महारानी वाला लुक पा सकती हैं. इस सूट के साथ खड़ा दुपट्टा भी कैरी करें, यह आपके लुक को और शानदार बनाने में मदद करेगा.


यह भी पढ़ें: Pregnancy Dresses: प्रेगनेंसी के टाइम महिलाएं जरूर ट्राई करें दीपिका पादुकोण का ये साड़ी वाला लुक