Haldi Look Idea: आरती सिंह का हल्दी लुक, जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस बीच उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आइये उनके लुक को डीकोड करते हैं और फैशन टिप्स लेते हैं.

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 25 अप्रैल 2024 को वे अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाएंगी. लेकिन उससे पहले एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी जादुई हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली ड्रेस से लेकर ज्वैलरी तक सबकुछ होने वाली ब्राइड्स के लिए इंस्पिरेशन है. आइये देखते हैं उनका हल्दी लुक.
आरती सिंह का हल्दी लुक
समर कलर पैलेट
आरती ने अपने हल्दी समारोह के लिए गुलाबी और हरे रंग की आउटफिट का सही मिक्स्तर चुना है, जिसमें कई अन्य रंगों से बारीक कढ़ाई भी की गई है. वहीं उनके मंगेतर दीपक ने सफेद और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन में कुर्ता पजामा चुना. दोनों की इस फंक्शन में कलर एक्सपेरिमें करते देखे गए.
कढ़ाईदार लहंगा
खूबसूरत दुल्हन आरती सिंह ने अपनी हल्दी के दिन के लिए भारी कढ़ाई वाले हरे लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह गुलाबी रंग की ब्रालेट को चुना, जबकि उनके दूल्हे राजा गुलाबी और नारंगी रंग की कढ़ाई वाले सफेद एथनिक आउटफिट में नजर आए.
View this post on Instagram
फ्लोरल पैटर्न ज्वैलरी
होने वाली दुल्हन ने लहंगा सेट के साथ मेटल ज्वैलरी छोड़ फूलों से गहने को चुना, जिसमें हाथ फूल और कलीरा मुख्य आकर्षण रहे. अगर आप भी अपनी हल्दी के लिए कुछ स्पेशल ढूंढ रही हैं, तो इस परफेक्ट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
View this post on Instagram
हेयर स्टाइल
अगर आप आरती के लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो लहंगे और ज्वैलरी के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करें और लेयर्ड डैंगलर इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा करें.
View this post on Instagram
वहीं, मेहंदी सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के लहंगे को चुना है, जो एक बार फिर एक फ्रेश लुक है और आप अपनी मेहंदी के लिए इसको ट्राई कर सकती हैं.
आरती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
