टेलीविजन स्टार अवनीत कौर ने छोटी सी उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. उन्होंने कान्स 2024 में अपना डेब्यू किया है, जिसके लिए वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अवनीत कौर ने फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सफेद रंग की लेसी ड्रेस में अपनी शानदार एंट्री दर्ज कराई है, जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने इस दौरान सफेद रंग का एक चमकदार और लेसी जम्पसूट इंस्पायर्ड आउटफिट चुना, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आइये देखें उनका स्टाइलिश अवतार.
अवनीत कौर का कान्स डेब्यू लुक
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव इन वियतनाम' के फर्स्ट लुक पोस्टर के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उनके लुक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री अवनीत कौर ने फ्रेंच रिवेरा में अपनी शुरुआत की और जल्द ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर पहुंचीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सफेद रंग के आउटफइट में पोज देती नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत ड्रेस में पूरे आउटफिट पर पंख लगे हुए थे, जो इसे और भी आकर्षक बना रहा है.
आउटफिट को सुंदरता के साथ कम्प्लीट करने के लिए कंधे से लेकर कमर तक रिबन नुमा ट्रेल को जोड़ा गया है. लंबे ट्रेल ने उनके लुक में ड्रामा ऐड करने का काम किया है, जिसके चलते वह एक शो स्टीलर की तरह नजर आईं. इसी के साथ अवनीत कौर ने मैचिंग व्हाइट बटरफ्लाई स्टड्स और पॉइंटेड हील्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने इसमें ग्लैमर जोड़ने के लिए काली कोहल्ड आंखें और न्यूड लिप शेड को चुना.
इस बीच उनका दूसरा लुक भी सामने आ गया है, जिसमें एक बार फिर अवनीत कहर ढाती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस बार डार्क ब्लू कलर के शिमरी बॉडीकॉन मिनी ड्रेस को चुना है, जिसे उन्होंने ओवर साइज्ड लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया.
वह अपनी आने वाली फिल्म 'लव इन वियतनाम' के फर्स्ट लुक पोस्टर के लिए कान्स में मौजूद हैं। पोस्टर में उनके सह-कलाकार शांतनु माहेश्वरी भी हैं। फिल्म का निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है।