Makeup Tips To Hide Double Chin: महिलाएं अक्सर एक समस्या से बहुत परेशान रहती हैं, वह है डबल चिन (Double Chin), कैमरा खोलने पर सामने डबल चिन दिखती है तो मन कुछ बैठ जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे लोग योगा और एक्सरसाइज करतें है लेकिन वे हटने का नाम नहीं लेती है.


लेकिन आप चिंता न करिए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने डबल चिन को छिपा सकती हैं. मेकअप के आर्ट के बारे में आपने तो सुना ही होगा. मेकअप एक ऐसा आर्ट है जिसके द्वारा आप किसी भी चीज को छिपा सकते हैं. बस उसे सही तरीके से इस्तेमाल करते आना चाहिए. मेकअप के जरिए आप अपने चेहरे पर निखार भी ला सकते हैं साथ ही अपनी डबल चिन दिखने वाली समस्या को भी सुलझा सकते हैं.


बस इसके लिए आपको कुछ मेकअप टिप्स फॉलो करनी होंगी. यह मेकअप टिप्स फॉलो करकर आप अपनी डबल चिन को छिपा सकते हैं.


जॉ लाइन से मेकअप की शुरुआत करें



  • मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपके पास सारे अच्छे प्रोडक्टस होने चाहिए. इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करकर आप मेकअप की शुरुआत करें.

  • पहले चिन के नीचे कॉन्टूर करें.

  • दोनों साइड ट्रायएगंल बनाएं.

  • सटल शैडो के लिए नीचे ब्लेंड करें.

  • कॉन्टूर के समय ध्यान रखें कि आपका चेहरा और ठुड्डी अलग-अलग दिखें.

  • गर्दन को भी कॉन्टूर कर सकते हैं. जिससे आपका चेहरा,  ठुड्डी और गर्दन एक जैसे दिखेंगे.


सही शेड है जरूरी


मेकअप के समय सही शेड का उपयोग करना बेहद जरूरी है नहीं तो चिन त्रिपल लेयर दिखने लग जाएगी . इसलिए यह जरूरी है कि आप एक ऐसा शेड खरीदें, जो आपके स्किन टोन से दो शेड गहरा हो. सभी शेड्स में लिक्विड शेड भी अच्छा ऑप्शन है. इसके अलावा ऐसा कोई शेड़ न खरीदें जिसे पहचानना मुश्किल हो.


ब्रॉन्जर के टेक्सचर पर दें ध्यान


मेकअप लगाते समय ब्रॉन्जर के टेक्सचर पर खास ध्यान देना चाहिए नही तो इसके चलते आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है. सबसे अच्छा मैट टेक्सचर्ड ब्रॉन्ज़र आता है जो मेकअप में इस्तेमाल करना चाहिए. इसे ब्लेंड करना आसान होता है. टेक्सचर्ड  के साथ क्रीमी ब्रॉन्ज़र भी अच्छे होते हैं.


लिपस्टिक के जरिए आप डबल चिन को छिपा सकते हैं लेकिन उसके लिए यह जरूरी है कि आप सही शेड चुनें. रेड, ब्राउन और मरून सही शेड्स माने जाते है. इनके जरिए फोकस को शिफ्ट करवाया जाता है. 


ये भी पढ़ें


चायपत्ती से डार्क सर्कल की समस्या होगी दूर, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल


कुंवारी कन्याएं जब इस विधि से करेंगी हरियाली तीज व्रत तभी मिलेगा मनचाहा वर, जानें पूजा मुहूर्त