Beauty Tips: 40 के बाद भी दिखना है जवां, तो इस शेप में बनवाएं आई ब्रो
Beauty Tips For Eye Brow: आई ब्रो आपके लुक को उम्र के मुकाबले कुछ यंग दिखा सकती है. इसलिए बढ़ती उम्र में स्किन के साथ साथ आई ब्रो (Eye Brow) पर भी थोड़ा ध्यान दें और फर्क महसूस करें.
How To Shape Your Eye Brow To Look Younger: जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ जतन नहीं करते. चेहरे की त्वचा (Skin Care) का ध्यान रखते हैं. महंगे प्रोडक्ट्स भी यूज करते हैं. पार्लर में समय भी बिताते हैं. स्किन पर टाइम और पैसे इंवेस्ट करना सही है. लेकिन थोड़ा ध्यान स्किन के अलावा आई ब्रो (Eye Brow) पर भी दिया जाना चाहिए. सही शेप और सही तरीके से संवारी गई आई ब्रो आपकी उम्र को कम दर्शा सकती है. आपके लुक को उम्र के मुकाबले कुछ यंग दिखा सकती है. इसलिए बढ़ती उम्र में स्किन के साथ साथ आई ब्रो पर भी थोड़ा ध्यान दें और फर्क महसूस करें.
मोटी रखें आई ब्रो
आई ब्रो अगर पहले से पतली बनवाती आ रही हैं तो अब स्टाइल थोड़ा बदलिए. चालीस पार के बाद आई ब्रो थोड़ी थिक रख कर आप जवां लुक हासिल कर सकती हैं. चालीस पार के बाद अधिकांश ब्यूटिशियन्स भी पतली आई ब्रो रखने की सलाह नहीं देते है.
नेचुरल शेप रखें
आई ब्रो का शेप कभी किसी और से इंस्पायर होकर न बनवाएं. आपकी आई ब्रो चेहरे पर वैसी ही अच्छी लगेगी जैसी वो नेचुरली है. खासतौर से बढ़ती उम्र में आई ब्रो जिनती नेचुरल शेप में होंगी चेहरा उतना ही ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा. वैस भी हर आकार के चेहरे के हिसाब से ही आई ब्रो का शेप अच्छा लगता है. इसलिए नकल करके अक्ल गंवाने से क्या फायदा.
ब्राउन आई ब्रो पेंसिल करें यूज
आई ब्रो को जबरन ज्यादा काला दिखाने की कोशिश न करें. खासतौर से बढ़ती उम्र में ब्लैक आई ब्रो पैंसिल यूज करने से आई ब्रो के बीच ज्यादा सख्त रेखाएं नजर आ सकती हैं. अच्छा ये है कि ब्लैक की जगह ब्राउन कलर की पेंसिल यूज करें. जो नेचुरल लुक देगी.
आर्च सही जगह बनाएं
यंग लुक के लिए आई ब्रो की गोलाई भी खास महत्व रखती है. अगर आकार ठीक नहीं हुआ तो उम्र के साथ साथ पूरा लुक ही अजीब नजर आएगा. इसलिए आई ब्रो में आर्च सही जगह बनाएं. ये याद रखने वाली बात है कि आई ब्रो की सही गोलाई का मतलब हाफ सर्कल बनाना नहीं है. बल्कि आर्च आई ब्रो बोन के एंड्स के पास आएगा तो ज्यादा अच्छा लगेगा.
ये भी पढ़ें
भोलेबाबा को इस बार लगाएं ड्राई फ्रूट्स के हलवे का भोग, प्रसन्न हो जाएंगे सावन में भोलेबाबा
रात में बार बार खुल जाती है नींद, अच्छी नींद के लिए खाएं ये चीजें