Homemade Hair Mask: आप चाहती हैं कि आपके बाल भी पार्लर से कराएं ट्रीटमेंट के बाद बिलकुल स्मूद और शाइनी दिखें तो इसके लिए जरूरी नहीं कि खूब सारे पैसे खर्च करना पड़े. आज हम आपको घर बैठे ही कुछ ऐसे होममेड हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप बिना टेंशन के ट्राई कर सकती हैं. इससे ना केवल आपके बाल शाइन करेंगे बल्कि स्मूद और स्ट्रेट भी हो जाएंगे.
आपको बस आपके बाल के टाइप को ध्यान में रख कर इन होममेड हेयर मास्क का चुनाव करना है. हमारा मतलब इससे है कि कहीं आपके बाल ऑयली या ड्राई तो नहीं है. वैसे तो हर लड़की इच्छा होती है कि उसके बाल लंबे, काले, घने और खूबसूरत दिखें. आइए फिर देर किस बात की शैंपू, कंडिशनर के अलावा हेयरमास्क के उपयोग और होममेड मास्क(Homemade Hair Mask) के बारे में जानें.


एग मास्क
1 अंडे को शहर और जैतून तेल के साथ अच्छे से मिला लें. इस तैयार हेयर मास्क को ब्रश की मदद से अपने बालों और स्कैल्प में लगाएं. 20 मिनट के बाद शैंपू करने के बाद नींबू के पानी से बाल साफ करले इससे अंडे की बदबू भाग जाएगी.


ग्रीन टी हेयर मास्क
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो 2 ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे स्कैल्प बोतल स्पे की मदद से लगाएं और मसाज करें. कुछ समय बाद पानी से केवल आप बाल को साफ कर सकती हैं.


ऑयल मास्क
एक बर्तन में 2 चम्मव कंडीशनर लें उसमें जैतून का तेल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और कुछ समय बाद धोलें. इससे आपके बाल स्ट्रॉन्ग बनेंगे.


बनाना-जैतून तेल का मास्क
बालों को स्मूद बनाने के लिए आप एक चम्मच कंडिशनर में आधा मैश किया हुआ केला मिलाएं अब इसमें नींबू का रस डालें, जैतून का तेल लें और दही के साथ थोड़ी सी लैवेंडर ऑयल मिलाएं. इन सबको मिलाकर मास्क बनाएं और 20 मिनट के बाल में लगाकर रखें और फिर बालों को धोलें.


ये भी पढ़ें:Female Height Growth Age Limit: क्या सही में पीरियड्स के बाद नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट? यहां जानें कारण और इसके उपाय