Tips To Heel Ear After Earring Injury: इयरिंग्स (Earrings) महिलाओं की सुन्दरता में चार चांद लगा देती हैं. लेकिन यह साथ ही कान को नुकसान भी पहुंचा भी देती हैं. आज कल फैशन के चलते कई महिलाएं हैवी इंयरिंग्स पहनती हैं जिससे वे सुंदर लग सकें. लेकिन क्या आपको पता है कि  हैवी ईयरिंग्स पहनने से काफी समस्याएं हो सकती हैं. खासकर आपके कान डैमेज हो सकते हैं.


चिंता न करिए आपके कान न डैमेज हो और आपको कोई परेशानी न हो.  इसके लिए हम आपको घरेलु ऐसे नुस्खे (Home Remedy) बताएंगे जिससे आपको आराम मिलेगा और आपके कान का इलाज भी हो जाएगा. चलिए आपको बताते है उन कुछ घरेलु उपायो के बारे में


हल्दी और सरसों के तेल का इस्तेमाल


हैवी ईयररिंग्स पहनने की वजह से अगर आपके कान डैमेज हो जाते है तो आप इस स्थिति में सरसों और हल्दी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों तेल आपके घावों को भरने के लिए काफी प्रभावी साबित होंगे. इन तेलों को लगाने से आपको बहुत राहत भी मिलेगी.


एलोवेरा जेल होगा प्रभावी


एलोवेरा अपने गुणकारी प्रभावों के कारण जाना जाता है. मेडीसीनिल यूज़  में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वचा संबंधी समस्याओं को सुलझाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए आपके कान का जो भी हिस्सा डैमेज हो उस पर एलोवेरा जेल लगाएं, यह काफी प्रभावी होगा और आपके घांव को जल्दी ठीक भी कर देगा. इससे आपको कान में होने वाले दर्द से आराम मिल सकता है. 


बादाम का तेल
कान के घाव की दरारें भरने के लिए बादाम का तेल काफी कारगर साबित होगा.  इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है. साथ ही इससे सूजन भी बहुत कम होती है और घांव के आस पास के एरिए पर काफी सुकुन मिलता है.


ओस की बूंदें
औस की बूंदो की ठंडक आपके  घांव से कान को हुई सूजन से राहत दिलवाली  है. सुबह के  समय की घास की बूंदों का इस्तेमाल करें इससे  पके घावों को बहुत  लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें


इन तरीकों से धोएंगे कपड़े तो नहीं होंगे खराब, न ही उड़ेगा उनका रंग


खाने में मिर्च हो जाए तेज़ तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, कम होगा तीखापन बढ़ जाएगा स्वाद