Skin Icing: फेस आइसिंग के क्या हैं फायदे? जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल
Skin Icing Benefits: यदि आप अपनी स्किन को टाइट और यूथफुल बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप स्किन आइसिंग इस्तेमाल कर सकते हैं. स्किन आइसिंग से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
Skin Care: आजकल स्किन केयर रूटीन में एक ट्रीटमेंट का नाम बहुत सुनने को मिलता है, जो है स्किन आइसिंग या फिर फेस आइसिंग. दरअसल, फेस आइसिंग में चेहरे की बर्फ से मसाज की जाती है, जो त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं भी दूर करने में कारगर होती है. दरअसल, जिन लोगों को गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन, एक्ने जैसी समस्याएं होती हैं, तो उनके लिए ये ट्रीटमेंट बड़े काम का है. यह एक ऐसी रेमिडी है, जिसे हर कोई आसानी से अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है स्किन आइसिंग और इसके क्या हैं फायदें-
क्या है स्किन आइसिंग
स्किन आइसिंग को कायरोथेरेपी कहा जाता है, जिसे स्पा में स्किन ट्रीटमेंट के लिए भी जाना जाता है. इसे आइस फेशियल के रूप में भी जाना जाता है, इसमें वेपराइज्ड नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो चेहरे, स्कैल्प और गर्दन की त्वचा का ट्रीटमेंट करने के लिए उपयोग होता है. बर्फ की मसाज से चेहरे की स्किन भी टाइट होती है.
कैसे करें स्किन आइसिंग
स्टेप 1- पहले चेहरे को अच्छे से धो लें, ताकि चेहरे से सारा ऑयल और गंदगी निकल जाए.
स्टेप 2- अब एक कपड़े में 3-4 पीस आइस क्यूब रखें. जब यह बर्फ थोड़ी पिघलने लगे, तब इससे चेहरे पर मसाज करें.
स्टेप 3- बर्फ से चेहरे के हर हिस्से पर मसाज करें. ध्यान रखें कि मसाज सर्कुलर मोशन में ही करें. इसके बाद आपको आपकी स्किन काफी फ्रेश नजर आएगी.
कौन-कौन सी आइसिंग कर सकते हैं इस्तेमाल
चेहरे पर स्किन आइसिंग भी कई तरह की होती है. इसके लिए आप ग्रीन टी आइसिंग, एलोवेरा आइसिंग, हल्दी आइसिंग और कॉफी आइसिंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, जहां एलोवेरा आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर कर उसे फ्रेश बनाने में कारगर होता है, वहीं हल्दी पिंपल्स और टैनिंग को दूर करने में मददगार होती है. इन सभी चीजों से आइस क्यूब तैयार करने के लिए पानी में इन सामग्रियों को मिलाएं और फ्रिज में जमने के लिए रख दें. जब आइस क्यूब जम जाए, तब इनसे चेहरे की मसाज करें, बहुत फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Salt Purity: कैसे पता करें आप जो नमक खा रहे हैं, वो असली या नकली?