Beauty Tips: संतरे के छिलके से घर पर ही करें मैनीक्योर, पार्लर जैसा मिलेगा रिजल्ट
चेहरे के साथ साथ हाथों का ख्याल रखना जरूरी है .जरूरी नही कि पार्लर जाकर ही हाथों का ख्याल रखा जाए. हम घर पर भी कुछ घरेलू नुस्खे कर के मैनीक्योर कर सकते हैं.
Manicure At Home: ये बात सच है कि जितना केयर हम अपने चेहरे का करते हैं इतनी केयर हम अपने हाथ पैरों की नहीं करते, जिसकी वजह से हमारे हाथों की त्वचा रूखी, काली नजर आती है. ऐसे में जिस तरह से हम अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं ठीक उसी तरह से हमें अपने हाथों का भी ख्याल रखना चाहिए. जरूरी नहीं कि महंगे प्रोडक्ट्स और पार्लर जाकर ही हाथों का ख्याल रखा जाए. हम घर पर भी कुछ घरेलू नुस्खे कर के मैनीक्योर (Manicure)कर सकते हैं, आइए जानते हैं क्या है वो घरेलू तरीका.
संतरा में विटामिन सी (Vitamin C), एंटीऑक्सीडेंट ( Antioxidant) के अलावा इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होता है. जितनी खूबियां संतरे में होती है उतनी ही खूबियां संतरे के छिलके में होती हैं. इससे हम अपने हाथों का मैनीक्योर कर सकते हैं.
संतरे के छिलके ( Orange Peel) और दही से करें मैनीक्योर
1.इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही ले लें.
2.अब संतरे के छिलके को सुखाकर मिक्सी की मदद से एकदम बारीक पाउडर बना लें.
3.अब इसे दही में मिला दें और इसमें दो बूंद नींबू का डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें.
4.अब अपने हाथों को अच्छे से साफ करके इस पेस्ट को हाथों पर लगा लें.
5.करीब 25 से 30 मिनट बाद अपने हाथों को कॉटन की मदद से साफ कर लें.
6.ऐसा आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं. इससे आपको खासा असर देखने को मिलेगा.
क्या हैं इस पेस्ट के फायदे?
दही (yogurt) एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में जाना जाता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व हमारी स्किन को साफ करके ग्लो करने में मदद करती है. इसके साथ ही दही को हाथों के नाखूनों में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. वही संतरे ( Orange)की खूबियां तो हम सब जानते ही हैं इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. संतरे के छिलका का इस्तेमाल करने से कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियां दूर होती है. इसे स्किन से कालेपन को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और जब दही और संतरा का पेस्ट बनता है तो एक अच्छा मिक्सचर तैयार होता है. यह नेचुरल ग्लो और रूखापन कम करने का काम करता है
पेस्ट लगाने से पहले जान लें सावधानियां
अगर आपको दही से एलर्जी है या पेस्ट में मौजूद किसी भी चीज़ से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से परहेज करें.अगर आप सर्दियों के समय इस पेस्ट से मैनीक्योर करना चाहती हैं तो दोपहर के समय में मैनीक्योर करें, क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है, सुबह या शाम को अगर आप लगाएंगे तो आपको खांसी जुकाम जैसी समस्या हो सकती है .
ये हैं पढ़ें-Beauty Hack: इन 7 गलतियों की वजह से खास मौके पर चेहरे हो सकते हैं खराब, आप भी जानें