Eyebrows Tips : आइब्रो से आपके आंखों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है. अगर आपकी आइब्रो पतली और हल्के रंग की है तो इसका असर आपकी खूबसूरती पर भी पड़ सकता है. इसलिए कई महिलाएं आइब्रो को डार्क और मोटा करने के लिए कई तरह के उपायों का सहारा लेती हैं. अगर आप भी आइब्रो को बढ़ाने, मोटा करने के लिए घरेलू उपायों को अपनाना चाहते हैं तो कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. जी हां, कई ऐसे तेल हैं, जिसकी मदद से आइब्रो को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इससे आइब्रो के डार्क करने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं आइब्रो बढ़ाने के लिए कौन सा तेल (eyebrow oil for growth) इस्तेमाल करें?
आइब्रो बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं? (Eyebrow Growth Oil Home Remedies)
ऑलिव ऑयल
आइब्रो को तेजी से बढ़ाने के लिए सोने से पहले नियमित रूप से ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. ऑलिव ऑयल से आइब्रो की मसाज करने से आंखों की खूबसूरती बढ़ती है. साथ ही यह आइब्रो की ग्रोथ को भी बेहतर कर सकता है.
बादाम तेल
आइब्रो बढ़ाने के लिए बादाम तेल भी काफी हेल्दी होता है. यह तेल आइब्रो की ग्रोथ को अच्छा करता है. साथ ही इससे आइब्रो डार्क भी हो सकता है. इसके लिए रात में सोने से पहले नियमित रूप से आइब्रो पर बादाम तेल लगाएं.
जोजोबा ऑयल
आइब्रो पर जोजोबा तेल लगाने से भी आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होती है. साथ ही यह आइब्रो को डार्क भी कर सकता है. आइब्रो को बढ़ाने के लिए आप इन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको इन में से किसी तेल से एलर्जी की शिकायत है, तो डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं. इन तेल को स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
इसे भी पढ़ें -
इस तरह से आइब्रो पेंसिल का करें इस्तेमाल, लुक दिखेगा हटके
Eye Pain: लैपटॉप पर काम करने से आंख और आइब्रो में रहता है दर्द, जानिए क्या है वजह