Hair Care: गर्मी से राहत दिलाने में मॉनसून काफी मददगार होता है, लेकिन इस मौसम में कई शारीरिक समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है. खासतौर पर मॉनसून में सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी जैसी परेशानी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा मॉनसून में स्किन और बालों से जुड़़ी परेशानी भी काफी ज्यादा होती है. खासतौर पर इस सीजन में बालों की ड्राईनेस काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसके कारण बालों में डैंड्रफ और खुजली होने लगती है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखने की जरूरत है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
बालों को गीला न रखें
हम में से कई ऐसे लोग हैं जो बालों को धोने के बाद इसे गीला छोड़ देते हैं. इसके अलावा मॉनसून में भीगने के बाद बिना पोछे ही बालों को छोड़ देते हैं. अगर आपको भी इस तरह की आदत है, तो इसे आज ही छोड़ दें. क्योंकि बालों को लंबे समय तक गीला छोड़ने से कई तरह की परेशानियां होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, ध्यान रखें कि गीले बालों को कभी भी बांधे नहीं. इससे डैंड्रफ होने की संभावना रहती है.
मॉनसून में ऑयल मसाज है जरूरी
मॉनसून में ऑयली बाल होने की वजह से कई लोग बालों में ऑयल मसाज नहीं करते हैं. अगर आप भी बालों को मॉनसून में ऑयल मसाज नहीं करते हैं तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा ड्राई हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि सप्ताह में कम से कम 1 बार ऑयल मसाज जरूर करें.
हाथों से करें कंघी
मॉनसून में स्कैल्प काफी कमजोर होने लगते हैं. इसलिए बालों में ज्यादा कंघी न करें. अगर आपके बाल उलझ रहे हैं तो हाथों से बालों को सुलझाएं. इससे ज्यादा बाल टूटते नहीं है. वहीं, धोने के तुरंत बाद भी कंघी करने से बचें.
ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके
जानलेवा होता है आर्टरी और वेन में थक्का जमना, ये हैं थ्रोम्बोम्बोलिज़म के लक्षण