Jewellery For Dandiya Night: डांडिया और गरबा के लिये खास तौर पर लहंगा , लॉन्ग ड्रेस या शरारा सूट पहनने का ट्रेंड रहता है. इनके साथ कुंदन, जरी, मोती या पोलकी की बजाय सिल्वर जूलरी जो थोड़ी ब्लैक होती है वो फैशन में है. इस जूलरी को ऑक्सिडाइज्ड जूलरी कहते हैं. अगर आपको भी पसंद की स्मार्ट जूलरी खरीदनी है मार्केट में इन डिजायन को चेक करना ना भूलें.


झुमकी, कमरबंद और चोकर



  1. लहंगा चोली के साथ सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है झुमकी इसमें आप मोर की डिजायन वाली या कुछ कंटेम्पररी डिजायन के एंटीक लुक वाले छोटी या बड़े साइज के झुमके ले सकते हैं

  2. दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग है चोकर. ऑक्सीडाइज्ड चोकर सबसे ज्यादा फैशन में हैं. किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ ये अच्छे दिखते हैं. खासतौर पर कलरफुल लहंगा के साथ ये सिंगल कलर का ब्लैकिश नेकपीस बड़े स्टाइलिश दिखते हैं

  3. कमरबंद भी आपके इंडियन आउटफिट को बड़ा फेस्टिव लुक देता है. कमरबंद आप ऑक्सिडाइज्ड के साथ साथ थोड़ा शिमर लुक में भी ले सकती हैं.


कहां से खरीदें सस्ते में ऑक्सीडाइज्ड जूलरी?


वैसे तो ऑनलाइन भी आजकल अच्छी सेल चल रही है जिसमें पसंद की जूलरी डील में ले सकते हैं. मार्केट में सरोजनी नगर, लाजपत नगर चांदनी चौक तो काफी फेमस है लेकिन स्पेसिफिक जूलरी लेनी है और मार्केट की भीड़भाड़ से बचना है तो जनपथ मार्केट जरूर जायें. बेहद सस्ती जूलरी लेनी है तो सदर बाजार का रुख करें. 
इसके अलावा दिल्ली हाट, लक्ष्मी नगर मार्केट और वीकली बाजार में बहुत अच्छे और सस्ते ऑप्शन आपको मिल जायेंगे. दिल्ली के अलावा नोएडा में सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट, ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म, सेक्टर 50 की मार्केट में भी अच्छी और सस्ती ऑक्सिडाइज्ड जूलरी मिल जायेगी


ये भी पढ़ें:


Navratri Fashion Tips: नवरात्रि से दिवाली तक दिखना है ट्रेडिशनली ब्यूटीफुल तो अपनाएं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के फैशन टिप्स


Skincare: किन लोगों के लिए जरूरी होता है फेस सीरम, जानें कब और कैसे करें उपयोग