Best Hair Oil : बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए उसकी अच्छे से देखभाल बहुत ही जरूरी है. खासतौर पर हमें अपने बालों के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से अपने बालों की ऑयलिंग करें. हेयर ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ सकता है कि आखिर बालों के लिए सबसे अच्छा कौन सा तेल है? अगर आपके मन में इस तरह का सवाल है तो आइए जानते हैं इसके बारे में-


बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?


बालों की खूबसूती को बढ़ाने के लिए आप कई तरह के हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन हेयर ऑयल के बारे में-


पुदीना का तेल


बालों की घना और मोटा बनाने के लिए आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों को ठंडक प्रदान करता है. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन में भी असरदार हो सकता है. इससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकतीहै. बालों में मिंट ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी सहायक तेल में इस तेल की कुछ बूंदों को मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं. तेल लगाने के करीब 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. 


कैस्टर ऑयल 


बालों के लिए कैस्टर ऑयल भी काफी फायदेमंद माना जा सकता है. इस तेल में फैटी एसिड रिकिनोलेइक और ओलिक एसिड पाया जाता है जो बालों के स्कैल्प और रोमछिद्रों में ऑक्सीजन के प्रवाह को बेहतर कर सकता है. इस तेल को बालों में लगाकर कुछ मिनटों तक मसाज करें. इससे आप झड़ते बालों की परेशानी को दूर कर सकते हैं. 


नारियल तेल लगाएं


बालों के लिए नारियल तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होताहै. यह कई गुणों जैसे- एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होता है जो बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इस तेल के इस्तेमाल से आप बैक्टीरियल समस्याएं जैसे- डैंड्रफ, स्कैल्प में खुजली की परेशानी को दूर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की बेबो की तरह चाहती हैं फिट लुक तो उनके इस एक चैलेंजिंग एक्सरसाइज को करें फॉलो


Get Rid Puffiness Of Eyes: आंखों के नीचे की पफीनेस को इन मसाज के तरीकों से करें दूर, खूबसूरत दिखेंगी आंखें