लखनऊ, जयपुर और दिल्ली में यहां से करें शॉपिंग, वैरायटी के साथ सस्ते दामों में मिलेंगे सामान
शॉपिंग करना एक आर्ट है, जो सबके पास नहीं होता. किफायती दामों में अच्छी चीज़ खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आइये जानते हैं जयपुर, दिल्ली और लखनऊ में बेस्ट शॉपिंग प्लेसेज के बारे में.
शॉपिंग करना आखिर किसे पसंद नहीं होगा. हालांकि, आज के डिजिटल जमाने में अब सबकुछ केवल एक क्लिक दूर है, लेकिन मार्केट में जाकर ऑफलाइन शॉपिंग करने की बात ही कुछ और है. अगर आप भी ऐसे शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो हम आपको लखनऊ, दिल्ली और जयपुर जैसे शहर में शॉपिंग के लिए ऐसे मार्केट में के बारे में बताएंगे, जहां आपको वैरायटी के साथ-साथ प्राइज भी काफी कम मिलेंगे.
लखनऊ में शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस
लखनऊ केवल बिरयानी और कबाब के लिए मशहूर नहीं है, बल्कि यहां के हैंडीक्राफ्ट्स और टेक्सटाइल्स की भी देश-विदेश तक चर्चा है. अगर आप लखनऊ गए हैं, तो यहां के अमीनाबाद, हजरतगंज और चौक जैसे इलाकों से खुद के लिए कपड़े,गहने और जुत्तियां खरीदना न भूलें. हालांकि, यहां शॉपिंग करने के लिए आपको बार्गेंन करने की कला जरूर आनी चाहिए. इसके अलावा आपको यहां इत्र से लेकर लेदर और हैंडीक्राफ्ट्स के सामानों की भी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी.
दिल्ली में शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस
दिल्ली में शॉपिंग के लिए एक नहीं बल्कि अनेकों जगह हैं. लो बजट से लेकर हाई प्राइज तक, सभी लोगों के लिए यहां अलग-अलग मार्केट्स हैं. अगर आप 500 से लेकर 1000 रुपये में बैग भरकर शॉपिंग करना चाहते हैं, सरोजिनी, जनपथ, चांदनी चौक और लाजपथ जैसे मार्केट मौजूद हैं. लेकिन अगर थोड़ा हाई बजट रखते हैं, तो आप करोल बाग, तिलक नगर, खान मार्केट, पहाड़ गंज जैसे इलाकों की ओर भी बढ़ सकते हैं.
जयपुर में शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस
वैसे तो, जयपुर में हवा महल के पास आपको सबकुछ मिल जाएगा. लेकिन अगर आप कुछ खास और यूनीक चीजें ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बापू बाजार की तरफ जा सकते हैं. यहां के मार्केट की सबसे अच्छी बात यह है, आपको चूड़ियों से लेकर गहने, दुपट्टे, लहंगे, पोशाक, बेडशीट, लेदर आइटम्स हर चीज के लिए अलग-अलग मार्केट मिलेंगे. हालांकि, इस मार्केट में भी सबकुछ आपके बार्गेन करने के टैलेंट पर निर्भर करता है.