काली चाय को बालों पर इस तरह से लगा लीजिए, बन जायेंगे एकदम शाइनी और स्मूथ
Benefits of Black Tea For Hair: काली चाय में टैनिन होते हैं जो एक एंटीऑक्सीडेंट हैं, इससे बाल चमकदार बन सकते हैं. बाल के विकास को भी बढ़ावा मिलता है
Benefits of Black Tea For Hair: अक्सर हम भारतीयों की सुबह गरमा गरम चाय के सेवन से ही होती है. कुछ लोग ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं, तो कुछ ग्रीन टी और कुछ दूध वाली चाय. हालांकि इनमें से सबसे अच्छा ब्लैक टी को माना जाता है. इससे सेहत को कई फायदे हैं. इसके अलावा इसे एक्सटर्नल यूज के तौर पर इस्तेमाल किया जाए तो भी इससे कई फायदे हैं. हमारे कहने का मतलब है कि अगर इस काली चाय को हम अपने बालों पर लगाएं,या इससे बालों को धोए तो आपके बाल मजबूत और चमकदार बन सकते हैं.जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बारे में बताया है. उनके मुताबिक बालों पर चाय के इस्तेमाल करने से बालों में चमक बढ़ाने में मदद मिलती है.इससे बालों का विकास होता है, बालों का झड़ना भी कम हो जाता है, रूसी का भी सही इलाज हो जाता है,कैफीन स्कैल्प के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है
कैसे बनाएं बालों पर स्प्रे करने वाली चाय
- सबसे पहले एक कप पानी को उबालने के लिए रख दें. इसमें टीबैग डालकर रख दें या फिर आपके पास टी बैग नहीं है तो खुली चाय की पत्ती भी की एक या देढ़ छोटी चम्मच इसे 30 मिनट तक उबालें.
- इसके बाद गैस बंद कर देंगे. जब ये ठंडी हो जाए तो इसे एक कप या स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें.
- अब आपको शैंपू से बाल धो लेना है और उन्हें ड्राई कर लेना है. ध्यान रहे कि आपके बाल बहुत ज्यादा गिले नहीं हो
- अब अपने बालों पर चाय स्प्रे कर लें इसे सीधे स्कैल्प पर नहीं लगाएं.
- आप इसे उंगलियों की मदद से हल्का हल्का मसाज करें. तकिए बालों में अच्छी तरह से चला जाए.
- हेयर कैप पहनकर 1 घंटे के लिए इसको ऐसे ही छोड़ दें. 1 घंटे के बाद आप अपने बालों को कंडीशनर से धो कर सुखा लीजिए.
- इस चाय को बालों पर इस्तेमाल करने से आपके बालों में जान आएगी, साथ ही शाइनी भी बनेगा.
ये बात रखें ध्यान
- इस टी को घर में तैयार करना बहुत ही इजी है. इसमें एक बात का ध्यान रखना है कि चाय बनाते वक्त इसमें ज्यादा पत्ती ना पड़ जाए, नहीं तो इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं.
- अगर आप किसी तरह की स्कैल्प कंडीशन से गुजर रही है तो इसे ना लगाएं या फिर आपको सोरायसिस की समस्या है या फिर कोई और इंफेक्शन है तो भी इसे ना लगाएं
- बालों पर चाय स्प्रे करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट कर लें, किसी तरह की कोई गड़बड़ी लग रही है तो इसे इस्तेमाल ना करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या आपको ज्यादा गर्म कॉफी या चाय पीने की आदत? इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं शिकार