एक्सप्लोरर
Advertisement
Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भूल जाइए महंगे फेशियल और फेस पैक, इन बुलबुलों से मिलेगी चमकती दमकती स्किन
Beauty Tips For Glowing Skin: मास्क आपने कई तरह के बनाए होंगे, पर क्या कभी सोचा है कि बुलबुलों से भी खूबसूरती बढ़ सकती है. ये ऐसा फेस मास्क है जिसमें चेहरे पर सिर्फ बुलबुले ही बुलबुले नजर आते हैं.
Bubble Face Pack For Glowing Skin: अपने चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए आपने कई तरह के जतन किए होंगे. कई बार महंगे प्रोडक्ट्स भी उपयोग किए होंगे. इन कोशिशों के बीच क्या कभी बबल फेस मास्क का इस्तेमाल किया है. जैसा नाम से जाहिर है ये मास्क बुलबुलों से ही बनता है. खास बात ये है कि इस अजूब से मास्क को बनाने के लिए किसी खास सामग्री की जरूरत भी नहीं होती. बस आप जो चीजें घर में आसानी से यूज करती हैं. उन्हीं चीजों से आपको ये मास्क तैयार करना है. जो डार्क स्पॉट्स के अलावा भी कई स्किन प्रॉब्लम्स को कम करता है.
ऐसे बनाएं बबल फेस मास्क
बबल फेस मास्क बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी लें. इसका पाउडर हो तो और बेहतर. इस पाउडर में आप एक्टिवेटेड चारकोल मिलाएं. चुटकी भर बेकिंग सोडा और थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाएं. इन सारी चीजों को मिक्स कर लें. बेकिंग सोडा छोड़ कर बाकी चीजों को सबसे पहले अच्छे से मिक्स कर लें. आखिर में बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथ से मिक्स करके छोड़ दें. ये ध्यान रखें कि पेस्ट को न मिक्सर में डालकर मिक्स करना है न तेजी से ब्लेंड करना है. खासतौर से बेकिंग सोडा डालने के बाद तेज घुमाने से पैक का बब्ल इफेक्ट खत्म हो सकता है.
पैक लगाने का सही तरीका
पैक लगाने के लिए पहले चेहरे को वॉश कर लें. इसके बाद हल्के हाथ से पैक लगाएं. ध्यान रखें कि पैक को मसाज करते हुए नहीं लगाना है. कुछ ही सेकंड्स में चेहरे पर आपको बुलबुले उठते नजर आएंगे. जब तक पैक से बुलबुल उठते रहें. उसे चेहरे पर लगा रहने दें. जब बुलबुले उठना बंद हो जाएं तब फेस वॉश कर लें. आखिर में मॉश्चराइजर जरूर लगाएं. इस मास्क से चेहरे पर आने वाले बैड बैक्टीरिया की ग्रोथ कम होती है. साथ ही स्किन टाइटनिंग और ग्लो लाने में भी ये पैक कारगर है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion