घने, मुलायम, काले बाल भला किसे पसंद नहीं होते? लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबके पास टाइम की कमी है. इसीलिए हम हर रोज बालों की उतनी देखभाल नहीं कर पाते जितनी करनी चाहिए. बालों की यही अनदेखी हमें भारी पड़ जाती है. इससे हमारे बाल उलझने लगते हैं और लंबे समय तक बालों के उलझे रहने से उनमें गांठें पड़ने लगती हैं. यहां तक कि कई बार हमें अपने बालों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है. गर्मी और बारिश के मौसम में ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. इस मौसम में पसीने से बालों में गंदगी जमा होने लगती है और बाल उलझने लगते हैं. कुछ लोग तो इन उलझे हुए बालों से इतने परेशान हो जाते हैं कि वो हेयर कट ही करा लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही उलझे बालों को सुलझाने की कुछ खास टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अमल में लाने से आप सॉफ्ट एंड सिल्की हेयर पा सकते हैं.
बालों के उलझने की वजह
बालों के उलझने की कुछ वजह होती है सबसे पहले अगर आपके बाल सूखे हैं उनमें मॉइस्चर की कमी है तो बाल उलझ सकते हैं दूसरी वजह है बालों का दो मुंहे होना और तीसरा कारण है बालों में लंबे समय तक गंदगी जमा होना. ये कुछ खास वजह हैं जिनसे आपके बाल उलझ सकते हैं. यही उलझन आपके बालों की क्वालिटी को भी खराब कर सकती है तो आज हम आपको बता रहे हैं उलझे हुए बालों को सुलझाने का आसान तरीका, जिससे आपके बालों में गांठें भी नहीं पड़ेंगी.
1- बालों को मॉइस्चराइज रखें
बालों के उलझने की सबसे बड़ी वजह है बालों का सूखा रहना. ड्राई हेयर बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. रूखापन आपके बालों को डल बना सकता है और बुरी तरह से उलझा सकता है. ऐसे बालों को सुलझाने में बाल और ज्यादा टूटते हैं. इसलिए आप बालों को मॉइस्चराइज करके रखें. इसके लिए आप समय-समय पर बालों में कंडीशनर लगाएं. आप जब भी शैंम्पू करें बालों में तेल जरूर लगाएं. हफ्ते 15 दिन में बालों में मास्क भी लगाएं. इससे आपके बालों की नमी बरकरार रहेगी और बाल भी नहीं उलझेंगे.
गर्मी और बारिश के मौसम में पसीना और ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा हो जाती है. इससे आपके बालों के काफी नुकसान पहुंचता है. ये पसीना और ह्यूमिडिटी आपके बालों को उलझा भी सकती है. इसलिए इस मौसम में 1-2 दिन के अंतर से बाल धोते रहें. इसके अलावा आप जब भी काम करें हमेशा आपने बालों की चोटी बना लें, टक कर लें या जूड़ा बना लें. ऐसा करने से पसीना कम आएगा और बालों में गंदगी जमा नहीं होगी. जिससे बालों को उलझने की समस्या भी कम हो जाएगी.
अक्सर दो मुंहे बाल भी झड़ने और उलझने की वजह बनते हैं. ऐसे बालों में गांठें भी जल्दी पड़ जाती हैं. दो मुहें बाल न केवल बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि बालों की लंबाई पर भी असर डालते हैं. ऐसे बालों को आप टाइम-टाइम पर नीचे से ट्रिम करते रहें. इससे बालों का उलझना कम हो जाएगा .
अक्सर बालों की स्टाइलिंग की वजह से लोग प्रेसिंग और कर्लर की सहायता लेते हें. लगातार ऐसे गर्म उपकरणों की वजह से बाल टूटते हैं और उलझ भी जाते हैं. इसलिए ऐसे स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर आप इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो इसके बाद बालों की पूरी केयर करना भी जरूरी है.
5- बालों को बांध कर सोएं