Bridal Makeup Do's And Don'ts: भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. एक सर्वे के अनुसार देश में 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कुल 25 लाख शादियां होनी है. ऐसे में शादी के खास मौके पर हर कोई दुल्हन को देखने के लिए बेताब रहता है. ऐसे में शादी के ड्रेस के साथ-साथ मेकअप भी बहुत जरूरी होता है. आपका लुक शादी में कैसा होगा यह इस बात निर्भर करता है कि आपका ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup) कैसा किया गया है.


कई बार लोग ब्राइडल मेकअप कराते समय छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. ऐसे में यह उनके पूरे लुक को खराब कर देता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे किसी भी दुल्हन को मेकअप करवाते समय ध्यान (Bridal Makeup Do’s And Don’ts) रखना चाहिए.


मेकअप में कुछ नया ना करें ट्राई


लोग ब्राइडल मेकअप करवाते समय नया एक्सपेरिमेंट करने लगते है. ऐसा करने से आपको बिल्कुल बचना चाहिए. यह कभी-कभी बहुत उल्टा पड़ जाता है और आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है. अगर आपको अपना कुछ नया लुक चाहिए तो इन सबका ट्रायल शादी से पहले ही कर लें. इसके बाद ही शादी वाले दिन उसे अपनाएं. नहीं तो यह आपके मेकअप को पूरी तरह से खराब कर सकता है.


शादी से पहले मेकअप का करें ट्राइल


ज्यादातर लोग एक गलती जरूर करते हैं. वह गलती है मेकअप का ट्रायल नहीं करना. ब्राइडल मेकअप बुक कराते समय मेकअप का ट्रायल जरीर लें. देखें कि मेकअप अपनी पसंद के अनुसार हुआ है या नहीं. अगर आपको मेकअप पसंद नहीं आता है तो आप दूसरे ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं.


वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल


ब्राइडल मेकअप करवाते समय मेकअप आर्टिस्ट से यह जरूर कह दें कि आपका मेकएप वह वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स से ही करें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि विदाई में रोते समय आपका मेकअप खराब नहीं हो जाएं.


आई मेकअप (Eye Makeup) करवाते समय इस बात का रखें ख्याल


किसी दुल्हन के लिए आई मेकअप बहुत जरूरी होता है. शादी के दिन आप आंखों को  ड्रैमेटिक लुक देने से बचें. इसके साथ ही बहुत ज्यादा काले कलर का आईशैडो का इस्तेमाल भी ना करें. यह आपके ब्राइडल लुक को खराब कर सकता है. इसके बजाए ब्राइट कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल करें. 


ये भी पढ़ें-


Travel Tips: कम पैसों में घूमना चाहते हैं मनाली, इन आसान टिप्स को अपनाएं


Weak Immunity: कहीं आपकी भी तो नहीं है कमजोर इम्यूनिटी, इन लक्षणों से करें पहचान