Budget Friendly Wedding Outfit for this Season: भारत में शादियों (Wedding Season in India) का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर कोई शादी के खास मौके पर स्टाइलिश (Stylish Look) दिखना चाहता है. इस सीजन में सबसे बड़ी टेंशन रहती है बजट की. कई बार यह समझ में नहीं आता है कि कम पैसों में किस तरह खुद को स्टाइलिश और जरा हटके लुक दें. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप कम पैसों में हर फंक्शन के लिए खुद को बेहद बेहतर ढंग से स्टाइल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में-  


नेहरू के साथ खुद को करें स्टाइल
शादी के सीजन में कम बजट में खुद को स्टाइल करना चाहते है तो आप खुद को कुर्ते पजामे में स्टाइल कर सकते हैं. वैसे तो आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी रंग का चुनाव कर सकते हैं लेकिन, अगर आप गाढे कलर के कुर्ते पजामे को चुने तो वह बेहद खूबसूरत लग सकता है. इसके साथ आप इसे और बेहतर बनाने के लिए नेहरू जैकेट को कैरी करना ना भूलें. कुर्ता खरीदते समय ध्यान रखें की वह सिल्क का हो क्योंकि यह बेहद शाइन लुक देता है.


कुर्ते पजामे की मदद से पाएं नए लुक
अगर आप कुर्ते पजामे को नए तरीके से पहनना चाहते हैं तो आप अलग-अलग कलर का कुर्ता लें सकते हैं. ध्यान रखें दोनों सिल्क का हो तो बेहतर होगा. इसके साथ ही कुर्ते का कलर आप डार्क चुन सकते हैं जैसे नेवी ब्लू, मैरून आदि कलर. वहीं पजामे का कलर आप वाइट, क्रीम कलर आदि चुन सकते हैं. आप चाहें तो हाथों पर घड़ी को भी कैरी कर सकते हैं.


शेरवानी से करें खुद को स्टाइल
शेरवानी शादियों का सबसे पसंदीदा ड्रेस माना जाता है. लेकिन, इस बात का खास ख्याल रखें कि शेरवानी के कलर बहुत लाइट होने चाहिए. डार्क कलर की शेरवानी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. इसके साथ ही नीचे तक बेद शेरवानी के बजाए आप नीचे से खुलने वाली शेरवानी कैरी करें. यह बेहद स्टाइलिश लगती हैं.


जोधपुरी कोर्ट कर सकते हैं कैरी
आजकल जोधपुरी कोर्ट का भी ट्रेड काफी बढ़ गया है. यह बेहद स्टाइलिश लगता है. ध्यान रखें कि अगर आप उम्र अगर कम है तो आप जोधपुरी कोर्ट को इंगनोर करें. इसे पहनकर आप थोड़े mature दिखेंगे. इसे आप डार्क शेड में कैरी कर सकते हैं.


ब्लेजर से करें खुद को स्टाइल
अगर आप एथनिक वियर नहीं कैरी करना चाहते हैं तो सिंपल ब्लेजर भी कैरी कर सकते हैं. ठंड के इस मौसम में यह बेहद स्टाइलिश लगता है.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Bridegroom Skin Care: आपकी शादी को बचें हैं कुछ ही दिन? स्किन केयर के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स


Health Tips: ठंड के मौसम में जरूर खाएं मशरूम, मिलेंगे यह जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स