एक बार फिर ट्रेंड में है बो लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई
हम अक्सर सेलेब्स को देखकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर आजकर फैशन वर्ल्ड में क्या चल रहा है. हालांकि, बो एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट है, जिन्हें सेलेब्स भी बेझिझक कैरी करते नजर आ जाते हैं.
बो को स्टाइल करना सालों से महिलाओं का पसंदीदा फैशन स्टेटमेंट रहा है. फुटवियर से लेकर हेयर एक्सेसरीज तक ये हर जगह छाए हुए हैं. यह फॉरएवर ट्रेंडिंग एक्सेसरी आए दिन ही देखने को मिल जाती है. कई सेलेब्स को भी अक्सर स्टाइल आउटफिट कैरी करते हुए देखा गया. आइये एक नजर डालते हैं कि बी-टाउन की उन डीवाज के लुक पर, जिन्होंने ये बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट कैरी किया.
बॉलीवुड डीवाज़ जिन्होंने वायरल बो ट्रेंड कैरी किया
अनन्या पांडे
जेन Z फैशन आइकन अनन्या पांडे को एक प्रोफेशनल इवेंट के लिए बॉडीकॉन ड्रेस कैरी करते देखा गया, जिसमें उनकी ड्रेस के स्ट्रैप पर बो लगाया गया है. उनकी ये ड्रेस लक्ज़री ब्रांड Giambattista Valli से थी, जिसे उन्होंने काफी ग्लैमरस अंदाज में कैरी किया. उन्होंने इसे मैचिंग मरमेड-स्टाइल स्कर्ट के साथ पेयर किया. अनन्या के लुक की बात करें, तो उन्होंने कानों में बो स्टाइल डायमंड स्टड पहने साथ ही बालों के लिए भी उन्होंने बो लुक वाले एक्सेसरीज को कैरी किया.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक ओजी फैशनिस्टा हैं, जो अपने हर लुक के साथ फैंस को घायल कर जाती हैं. उन्होंने हाल ही में अंबानी के फंक्शन के लिए ब्लैक कलर की गाउन पहनी, जिसका मुख्य आकर्षण है उसपर लगा हुआ बो. इस फ्लेयर्ड ड्रेस को डीपी अपने बालों को पीछे की ओर हाफ अपडू बनाकर स्टाइल किया. अपने हाईलाइटेड बालों को एक्ट्रेस ने एक ब्लैक बो वाले हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन ट्रेंड को लेकर दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. जब बात बो स्टाइल की हो रही है, तो प्रियंका चोपड़ा का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. उन्होंने अपने एक कार्यक्रम के दौरान आइस ब्लू कलर का विशाल गाउन पहना, जिसपर काफी बड़ा बो अटैच किया गया है. प्रियंका के ऑफ-द-शोल्डर टॉप और पीछे एक बड़ा सिग्नेचर बो है, जिसे एक मैचिंग फिशटेल स्कर्ट के साथ पेयर किया गया.
View this post on Instagram
जान्हवी कपूर
अपकमिंग स्टार जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को अक्सर विजुअल ट्रीट देते हुए देखा जाता है. उन्होंने भी एक सेक्सी बो ड्रेस स्टाइल किया, जो पार्टी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. जान्हवी के ऑफ शोल्डर टॉप पर लगा बड़ा सा बो काफी आकर्षक दिख रहा है, जिसे उन्होंने मल्टीकलर सेक्विन वर्क स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है.
View this post on Instagram
इन सभी से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लिए एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं.