Choose a right Perfume: किसी खास मौके और इवेंट में जाने के लिए जितना जरूरी सही आउटफिट का चुनाव है उतना ही जरूरी एक सही परफ्यूम का सलेक्शन भी है. अलग-अलग सुगंध वाले परफ्यूम अलग-अलग भावनाओं और ऊर्जाओं को आकर्षित करते हैं और इसी से किसी इवेंट के लिए व्यक्ति का मूड भी सेट होता है. अगर आप भी अपने परफ्यूम सलेक्शन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये लेख आपको अलग-अलग इवेंट के लिए सही परफ्यूम चुनने में मदद करेगा. डिंपल फौजदार जो एक अनुभवी परफ्यूमर हैं, उन्होंने अलग-अलग अवसरों को यादगार बनाने के लिए सही परफ्यूम कैसे चुने इसके बारे में जानकारी दी है.
डेट नाईट
अगर आप किसी के साथ डेट पर बाहर जा रहे हैं तो इसदिन आपको अपना बेस्ट वर्जन सामने वाले व्यक्ति के समीप रखना होता है. इसके लिए सही परफ्यूम का चुनाव जरूरी है. डेट नाइट के लिए आप ऐसा परफ्यूम चुने जिसकी सुगंध सामने वाले व्यक्ति को आपकी ओर आकर्षित करें. साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट करें. इसके लिए आप स्वीट, वुडी, स्पाइसी या फिर मस्की फ्रेग्रेंस को चुन सकते हैं.
नाईट आउट
अगर आप नाइट आउट के लिए बाहर जा रहे हैं तो चटपटी और मदहोश करने वाली खुशबू जैसे हनी, वनीला और चॉकलेट वाले परफ्यूम चुने. इन परफ्यूम की खुशबू रातभर आपके साथ रहेगी और सभी पर एक आकर्षक छाप छोड़ेगी. इसके अलावा आप चंदन, केसर की स्मेल वाला परफ्यूम भी चुन सकते हैं.
फॉर्मल गेट टुगेदर
दोस्तों या ऑफिस कलीग के साथ कोई फॉर्मल गेट टुगेदर हो तो इसके लिए आपको एक ऐसा परफ्यूम चाहिए जो आपका कॉन्फिडेंस हाय रखें और सामने वाले व्यक्ति पर आपकी एक अलग छाप छोड़े. अच्छा परफ्यूम आपको लोगों से प्रशंसा दिलवाने में मदद करेगा. इसके लिए आप गुलाब, एम्बर, सॉफ्ट आउड, स्पाइसी और वुडी फ्रेग्रेंस को चुन सकते हैं. ध्यान रखें कि परफ्यूम लाइट और न्यूट्रल होना चाहिए, जिससे आपके आसपास बैठने वाले लोगों को परेशानी न हो.
शादी
शादी में अगर आप सबसे यूनिक दिखना चाहते हैं और चाहते हैं कि जब भी आप कहीं से गुजरे तो सभी के सिर आपकी तरफ मुड़ जाए तो इसके लिए एक अच्छे परफ्यूम की जरूरत है. शादी के लिए आप गुलाब, वेनिला, रास्पबेरी और आउड के आकर्षक मिश्रण के लिए जाएं, क्योंकि ये लंबे समय तक चलते हैं. ये आपकी पर्सनैलिटी और आउटफिट पर चार चांद लगाने का काम करेंगे. वही, आप इसके अलावा कस्तूरी और गुलाब, चंदन और केसर की सुगंध वाला परफ्यूम भी चुन सकते हैं.
किसी को देना हो गिफ्ट
किसी को अगर कोई गिफ्ट देना हो तो सबसे पहले आपके दिमाग में परफ्यूम आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि परफ्यूम सभी को पसंद होता है और ये एक परफेक्ट गिफ्ट भी है. जब भी आपको सामने वाले व्यक्ति से परफ्यूम बतौर गिफ्ट मिलता है तो आपके चेहरे पर एक अलग मुस्कान आ जाती है. इसलिए जब भी आप किसी व्यक्ति को परफ्यूम गिफ्ट करने जाएं तो ऐसा परफ्यूम चुने जो लोंग लास्टिंग हो और भीड़ में अलग भाने वाला हो. ऐसा परफ्यूम गिफ्ट देने पर सामने वाला व्यक्ति भी आपकी खूब तारीफ करेगा.
यह भी पढ़ें: Hair Thickness: हेयर वॉल्यूम बढ़ाने में काफी कारगर हैं ये उपाय, आजमाकर देखिए... नहीं पड़ेगी विग और एक्सटेंशन की जरूरत