Coconut Oil: नारियल तेल स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी मानी जाती हैं. अधिकतर लोग नारियल तेल का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए करते है. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं. इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई, लिनोलेइक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन के लिए सीरम की तरह कार्य करता है. अगर आप चेहरे पर नारियल तेल लगाते हैं तो यह आपकी स्किन को झुर्रियों, फाइन-लाइंस, दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है. हालांकि, गर्मी के सीजन में नारियल तेल को चेहरे पर लगाने से बचें. अगर आप नारियल तेल को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं नारियल तेल को चेहरे पर लगाने के नुकसान क्या हैं?


स्किन पर नारियल तेल से होने वाले नुकसान - Coconut Oil Side Effects for Skin 


स्किन पर नारियल तेल लगाने से कई लाभ हो सकते हैं. हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-


स्किन को हो सकती है एलर्जी की शिकायत


चेहरे पर काफी ज्यादा नारियल तेल लगाने से आपको एलर्जी की शिकायत हो सकती है. खासतौर पर अगर आप कच्चा नारियल तेल लगाते हैं तो आपको एलर्जी होने की संभावना अधिक है. कोशिश करें कि चेहरे पर हमेशा नारियल तेल को गर्म करके ही लगाएं. 


चेहरे पर हो सकते हैं बाल


नारियल तेल चेहरे पर लगाने से आपको चेहरे पर बाल हो सकते हैं. इसलिए चेहरे पर ज्यादा नारियल तेल न लगाएं. 


पिंपल्स की हो सकती है समस्या


चेहरे पर नारियल तेल अधिक मात्रा में लगाने से पिंपल्स की परेशानी हो सकती है. क्योंकि इससे आपके चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल जमा हो सकता है, जिसके कारण पिंपल्स की परेशानी बढ़ सकती है. 


चेहरा पड़ सकता है लाल


चेहरे पर कुछ लोगों को नारियल तेल लगाने से रेडनेस की समस्या हो सकती है. इसका कारण गर्मी हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि गर्मी बढ़ने पर चेहरे पर नारियल तेल न लगाएं. 


यह भी पढ़ें: 


इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे


शादी के बाद क्यों बढ़ जाता है वजन, इन वजहों से मोटे हो जाते हैं नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन