करी पत्ते से बालों को बनाएं नेचुरली काला, हेयर मास्क से होंगे हेल्दी और शाइनी
Curry Leave Hair Mask: करी पत्ता सब्जी का टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके मास्क के इस्तेमाल से बालों के सफेद होने की समस्या से निजात मिलता है.
Hair Care Tips: आप सभी करी पत्ते से तो अच्छी तरह से परिचित होंगे. करी पत्ता एक ऐसा मसाला है, जो आपकी सब्जी को टेस्टी और सुगंधित बनाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करी पत्ता न केवल सब्जी को टेस्टी बनाने में काम आता है, बल्कि आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल, करी पत्ता में प्रचुर मात्रा एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसके साथ ही करी पत्ता बी विटामिन से भी भरपूर होते हैं, जो बालों के रोम छिद्रों में मेलेनिन उत्पादन का काम करता है. इससे बाल काले होते हैं और सफेद बालों की समस्या दूर होती है. तो पर कुछ प्रभाव डाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं करी पत्ते से बालों को मिलने वाले फायदों और करी पत्ता हेयर मास्क बनाने की विधि के बारे में-
करी पत्ते के बालों को फायदे
करी पत्ता बालों को सफेद होने से भी बचाता है. दरअसल, करी पत्ता मेलेनिन उत्पादन का काम करता है. मेलेनिन की कमी से ही बाल सफेद होते हैं. ऐसे में करी पत्ता से बने हेयर मास्क को बालों पर लगाने से बालों के सफेद होने की समस्या दूर होती है. इसके साथ ही बाल मुलायम और स्वस्थ भी बनते हैं.
करी पत्ता हेयर मास्क बनाने की विधि
- गैस पर एक पैन में, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल गरम करें.
- अब इसमें 10-12 करी पत्ते डालें और 3-4 मिनट तक पकाएं. फिर गैस बंद कर दें.
- अब 20 मिनट तक इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें और लीजिए तैयार है आपका करी पत्ता हेयर मास्क.
करी पत्ता हेयर मास्क लगाने की विधि
बालों पर करी पत्ता मास्क लगाने के लिए इसे दोनों हाथों से पूरे बालों पर लगाएं. पहले इस मास्क से बालों की जड़ों की मसाज करें और और फिर पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं. करी ब एक घंटे बाद अब बालों को अच्छे से धो लें. आप देखेंगे कि आपको बाल बहुत मुलायम और चमकदार बन गए हैं.
करी पत्ता और दही से भी बना सकते हैं हेयर मास्क
आप करी पत्ता और दही का भी हेयर मास्क बना सकते हैं. इस मास्क से डैंड्रफ को दूर करने में भी मदद मिलती है. इसके लिए एक बाउल दही में 3-4 करी पत्ते तब तक मिलाएं, जब तक कि ये एक पेस्ट न बन जाए. फिर बालों पर अच्छे से लगाएं. इससे आपके बालों को बहुत फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Salt Purity: कैसे पता करें आप जो नमक खा रहे हैं, वो असली या नकली?