Earrings Design: दुर्गा पूजा(Durga Puja) की शुरूआत होने वाली है, जिसके लिए सभी लोग तैयारियों में जुट गए हैं. इसी दौरान गरबा और डांडिया का प्रचलन कई राज्यों में अपने पैर पसारते जा रहा है. लोग डांडिया नाइट(Dandiya Night) को काफी एंज्वॉय करते हैं, जिसके लिए वह काफी तैयारियां भी करते हैं. खासकर की महिलाएं इस अवसर पर काफी अलग अलग रंग रूप में तैयार हो कर डांडिया नाइट के हर दिन को काफी एन्जवॉय करती हैं. कोई टैटू बना कर आता है तो कोई अपने गरबे वाले लेटेस्ट लंहगे से सभी को अट्रैक्ट कर लेता है. ऐसे में आज हम आपको आउटफिट के अनुसार इस बार के लेटेस्ट और ट्रेंडी इयररिंग्स के बारे में कुछ टिप्स दे रहे हैं. जिनकी मदद से आपके लुक पर चार चांद लग जाएंगे. आइए जानते हैं कि आप किस आउटफिट पर कौन से इयररिंग्स(Earrings Design) को कैरी कर सकती हैं.
ड्रॉप इयररिंग्स काफी आसान से मिल जाएंगे
यह इयररिंग्स काफी ट्रेंड में है. आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. इस इयररिंग्स को आप आसानी से 100 से 150 रुपए तक में खरीद सकते हैं. यदि आपको हैवी इयररिंग्स से प्रॉब्लम है तो आप इस इयररिंग्स के ऑप्शन को ऑप्ट कर सकती हैं. इस बार आप डांडिया नाइट को इस लाइट वेट इयररिंग्स के साथ एन्जवॉय कर सकती हैं.
हर आउटफिट पर जचेगा झुमका
झुमके को आप ऑनलाइन या फिर मार्केंट से भी जाकर खरीद सकते हैं. यह आपको 50 से 100 रुपए तक में आराम से मिल जाएंगे. झुमके की यह खासियत है कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. चाहे वो सूट हो या फिर साड़ी या फिर लहंगा. ट्रेडिशनल ड्रेस पर झुमके काफी जचते हैं. इसलिए आप अपनी आउटफिट से मैचिंग इयररिंग्स को चुने और डांडिया नाइट में बिलकुल अलग दिखें.
गाउन के लिए बेस्ट है स्टोन इयररिंग्स
अगर आप इस बार डांडिया नाइट में गाउन कैरी कर रही हैं तो आप इस पर स्टोन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. आप इयररिंग्स को गाउन के वर्क के अनुसार चुन सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Lipstick Shade: 50 साल की उम्र में भी दिखेंगी जवां, इस तरह करें लिपस्टिक शेड का सिलेक्शन
Indian Sweets: भारत की इन फेमस मिठाइयों को चखा है आपने? ये हैं कम पहचान वाली लजीज मिठाइयां