सौंदर्य का खजाना है देसी घी...ऐसे करें इस्तेमाल तो मिलेगा पार्लर जैसा निखार
घी से सेहत को मिलने वाले फायदे से तो हम सब रूबरू है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कितने ब्यूटी बेनिफिट्स भी है..ये ना सिर्फ चेहरे को बल्कि बालों को भी शाइनी बनाने में मददगार है.
Beauty Benefits Of Ghee: घी सेहत का खजाना है, क्योंकि इससे विटामिन कैलोरी सहित कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. घी खाने के स्वाद को भी दोगुना कर देता है, साथ ही तंदुरुस्ती भी बरकरार रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके ब्यूटी बेनिफिट्स कितने हैं? पुराने जमाने से घी को लोग सौंदर्य गुणों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं,इससे त्वचा होंठ और बालों से जुड़ी कई समस्या ठीक हो सकती है और आपको निखरी और मुलायम त्वचा पाने में मदद मिलती है आइए जानते हैं इसके अद्भुत फायदे,
त्वचा से रूखापन दूर करे-सर्दियों में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है ऐसे में अगर आप अपनी शुष्क त्वचा पर कितनी भी कॉस्मेटिक क्रीम मॉइस्चराइडर लगाते हैं फिर भी रूखापन बरकरार रहता है.ऐसे में आप घी लगाकर कुछ मिनट के मालिश करें, तो आपकी रूखी त्वचा की समस्या बहुत जल्द दूर हो सकती है. घी आपकी रूखी त्वचा को हमेशा स्वस्थ बनाएं रखने में मदद करेगी.
एंजिंग दूर करे- बढ़ती उम्र में त्वचा पर एंजिंग के साइन दिखने लगते हैं. ऐसे में आप को एंटी एजिंग गुणों से भरपूर घी का इस्तेमाल चेहरे के लिए करना चाहिए. घ से फेस मसाज करें, ये फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में बहुत ही कारगर है. घी में मौजूद विटामिन ई स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाने में मददगार है.
त्वचा को यंग बनाए-घी स्किन की इलास्टिसिटी के बढ़ाकर त्वचा को लचीला बनाता ह, इससे स्किन यंग बनी रहती है. ये एक नेचुरल स्क्रब भी है. घी में समान मात्रा में शक्कर मिक्स करें और इससे एक्सफोलिएट करें. मसाज करते हुए स्किन को स्क्रब करें ताकि त्वचा के अंदर तक घी जा सके. इसे बाद टिशू पेपर या सूखे कपड़ों से पोंछ लें.
डार्क सर्कल दूर करे-आंखों के आसपास घी को मालिश करने से डार्क सर्कल दूर होंगे. इसके साथ ही आंखों की थकान भी दूर होगी.
ड्राई स्किन को मॉइश्चराइजर करे- 1 टेबलस्पून देसी घी में एक टेबल स्पून शहद मिक्स करें और इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं. इस मास्क को अप्लाई करें और सूखने पर धो लें. यह ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करेगी.
होठों को मुलायम बनाएं-सर्दियों के मौसम में होठ काफी रूखे हो जाते हैं. कोई बार वैसलीन या लिप केयर प्रोडक्ट लगाने के बाद भी रूखापन दूर नहीं होता अगर आप अपने होंठों पर घी को लगाएं तो आफके होठों का रूखापन बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगा और होंठ चमकदार और मुलायम नजर आएगा
बालों को शाइनी बनाएं-सिर्फ घी अप्लाई करने से बल्कि इसे डायट में शामिल करने से भी स्किन और बालों को पोषण मिलता है. ये स्किन को और बालों को शाइनी बनाते हैं.देसी घी को गुनगुना कर स्काल्प मसाज करें. ये बालों को सॉफ्ट बनाता है. इसमें मौजूद विटामिन ई और ए बालों की हेल्थ और ग्रोथ के लिए काफी फायेदमंद है.
सन बर्न दूर करे- घी सन बर्न की समस्या को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है. आप रात को सोने के समय पर अपने चेरहे को अच्छे से साफ कर लें, फिर घी को प्रभावित एरिया में लगाएं. ऐसा करने से आपको सन बर्न की समस्या स राहत मिल सकता है.