Diwali Make-Up Tips: दिवाली पूजा पर कैसे तैयार हों, कौन सा आईशैडो लगाएं, किस तरह का मेकअप लुक लें? अगर आप भी इस तरह के सवालों से परेशान हैं तो हम आपके इन सवालों के जवाब दिए देते हैं. दिवाली पूजा के ट्रेडिशनल लुक में कैसे और इजाफा कर सकते हैं ये जानने के लिए पढ़ें यहां दिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप टिप्स.


दिवाली के पहले की प्री स्किन केयर के बाद आज फाइनल लुक की बारी है. और हो भी क्यों न आज के दिन खिंची तस्वीरें पूरे साल व्हॉट्सअप और इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो जो बनती हैं.


प्राइमर से करें शुरुआत


दिवाली मेकअप लुक के लिए अपने कैनवास यानी अपनी स्किन को तैयार करें और सबसे पहले प्राइमर लगाकर स्किन प्रिपेयर करें. इससे पोर्स बंद होंगे, टेक्सचर एक सा होगा और मेकअप लिंबा टिकेगा.


अब है बेस की बारी


याद रहे बेस जितना अच्छे से किया गया होगा मेकअप उतना ही अच्छा आएगा. इसके लिए अपने कांप्लेक्सन के हिसाब से फाउंडेशन लें और डैब करते हुए पूरी स्किन पर फैलाएं. इसकी मात्रा कम ही रखें.


अनइनवेन स्किन टोन दूर करें


अगले स्टेप में अपने डार्कस्पॉट्स, एक्ने मार्क्स या बाकी खामियां छिपाएं और कंसीलर का इस्तेमाल करें. ब्राइटनिंग इफेक्ट के लिए अपने शेड से एक या दो शेड हल्का कंसीलर लें. वॉटर प्रूफ कंसीलर का इस्तेमाल बेहतर होगा.


अब है प्रेस्ड पाउडर की बारी


अभी तक कि अपनी मेहनत यानी बेस को लॉक करने की बारी अब है. इसके लिए प्रेस्ड पाउडर यूज करें. इससे आपकी स्किन भी फ्लॉलेस और स्मूथ लगने लगती है. अब आती है चेहरे के बाकी हिस्सों की बारी.


ब्लश से ऐड करें कलर


अब अपनी पसंद का और कपड़ों की मैचिंग का ब्लश लें और गालों पर अप्लाई करें. मैट ब्लश हेल्दी, रेडिएंड और फ्रेश लुक के लिए अच्छी च्वॉइस हो सकता है. इसे आउटवर्ड्स डायरेक्शन में ब्लेंड करें. बचा ब्लश नाक के ऊपर और चिन पर लगाएं.


हाइलाइटर से बढ़ाएं लुक


अब आप अपने चेहरे के जिन हिस्सों को हाइलाइट करना चाहते हैं, उन पर हाइलाइटर लाएं. इसे अपनी नाक के ऊपर, गालों पर, आईब्रो के ऊपर लगाएं ताकि चेहरे पर साइन आए.


अब है आई मेकअप की बारी


सबसे पहले अपनी आइब्रो फिल करें. कलर ब्राउन सेलेक्ट करें तो बेहतर होगा. इसके बाद लाइनर लगाएं. केवल कलर्ड आईलाइनर लगा सकती हैं या चाहें तो ब्लैक के ऊपर अपनी ड्रेस के कलर का आईलाइनर लगाएं. अब आईशैडो सेलेक्ट करें. कलर को लेकर कंफ्यूज हों तो ब्राउन का कोई शेड ले लें, ये सब पर जाता है. चाहें तो स्मोकी आईज भी कर सकती हैं. प्रोडक्ट वॉटर प्रूफ हों यो ध्यान रखें. लोअर वॉटर लाइन में भी ब्लैक या कलर्ड काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट कर सकती हैं


अब है लिप्स की बारी


आजकल न्यूड लिप्स का चलन है


आजकल लिप्स को न्यूड रखने का चलन है वरना इसका सिंपल फॉर्मूला ये है कि आई मेकअप पर फोकस कर रही हैं तो लिप्स सिंपल रखिए. या लिप्स डार्क करने हैं तो आइज सिंपल रखिए. एक बार में एक प्वॉइंट के हाइलाइट करना ठीक रहता है. एंड में मेकअप सेटर से मेकअप सेट कर लें.


यह भी पढ़ें: 500 रुपए से कम में खरीदें ये इंस्टेंट ग्लो पैक