DIY Facial Tips: दिवाली पर खूब दमकेगा आपका रूप, स्किन केयर रेजीम में इस घरेलू फेशियल को दें जगह
Skin Care Tips For Diwali: दीयों की रोशनी में आपका सुनहरा रूप भी जमगमाएगा अगर आप यहां बताई गई विधि से अपनी स्किन को रूटीन केयर देंगी. यहां आपके लिए ऑइल फेशियल करने की विधि लाएं हैं.
Diwali Skin Care Tips: दिवाली 2022 आने में अभी करीब डेढ़ महीने का समय है. इस समय को आप अपने घर की और अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. खासतौर पर त्योहारी सीजन में महिलाओं के काम कभी पूरे नहीं हो पाते हैं. इसलिए किसी भी त्योहार पर इन्हें आराम से तैयार होने का अवसर ही नहीं मिलता है. खैर, आपको पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता है तो कोई बात नहीं. हम आपको दो ऑइल फेशियल के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से कोई भी एक अपनाकर आप अपनी त्वचा का नूर काफी बढ़ा सकते हैं.
ऑइल फेशियल के लिए जरूरी चीजें
- नारियल या बादाम का तेल
- तेल फूड ग्रेड होना चाहिए
- गुलाबजल
- चंदन पाउडर
- चावल का आटा
ऑइल फेशियल करने की विधि
- आप कोकोनट ऑइल या बादाम तेल में से कोई भी एक तेल चुन लीजिए.
- अब सबसे पहले फेसवॉश कीजिए और फेशियल के लिए स्किन को तैयार कीजिए.
- थोड़ा-सा तेल हाथ में लेकर चेहरे पर लगाएं इसे डैब-डैब करके आंखों के नीचे और पलकों के ऊपर भी लगाएं
- अब सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाजक ररना शुरू करें.
- हाथों का प्रेशर लाइट रखें
- हाथों को घड़ी की सुई की दिशा में ही घुमाए.
- 5 से 7 मिनट की मसाज करें
- अब चंदन पाउडर-गुलाबजल और चावल का आटा मिलाकर फेस पैक तैयार करें.
इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं.
ऑइल फेशियल के फायदे
- यूं तो ऑइल फेशियल खासतौर पर ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बेस्ट रहता है. लेकिन आप स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकती हैं. कोकोनट
- ऑइल की ही बात करें तो खाने वाला नारियल तेल अब ज्यादातर घरों में रखा होता है. नहीं हो तो आप बादाम तेल को चुन लें
- नारियल तेल में लिनोलेइक एसिड, विटामिन-F और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. सिर्फ 5 मिनट की मसाज में यह आपकी स्किन का ग्लो बढ़ा देता है.
- आप चाहें तो नारिल तेल तो त्वचा पर फेस सीरम की तरह भी उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि यह स्किन हीलिंग की स्पीड को फास्ट करने में मदद करता है
- इन सब खूबियों के साथ ही नारियल तेल का एक और उपयोग होता है और वह ये कि आप इसे चेहरे पर मॉइश्चराजर के रूप में भी लगा सकते हैं और मेकअप रीमूवर के
- रूप में भी. यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो नारियल तेल आपकी स्किन के लिए कंप्लीट फूड की तरह काम करता है.
कितनी बार करें ऑइल फेशियल?
- आप इस ऑइल फेशियल का उपयोग महीने में सिर्फ दो बार करें. त्वचा बेदगा और निखरी बनी रहेगी.
- दिवाली तक 3 बार इस विधि से फेशियल कर लेंगी तो दीयों की रोशनी में आपका सुनहर रूप शानदार तरीके से जगमगाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पेट में हो कैंसर तो देखने को मिलते हैं ये शुरुआती लक्षण, बढ़ने से रोकें ये जानलेवा बीमारी
यह भी पढ़ें: दूधिया निखार से चमक उठेगा चेहरा, घर में लगाएं ये दो शानदार फेस पैक