(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर में ही दूध और केसर से कीजिए हेयर स्पा, बाल हो जाएंगे खूबसूरत और चमकदार
Kesar And Milk Hair Mask: टूटते - झड़ते बालों से परेशान हैं तो एक बार घर में दूध और केसर से हेयर स्पा करके देखिए...इससे बालों में चमक और मजबूती मिलेगी.
Kesar And Milk Hair Mask: महिलाओं को अपने बालों से बड़ा प्यार होता है. यही वजह है कि अक्सर महिलाएं हेयर केयर के लिए पार्लर जाकर स्पा करवाती हैं. अब पार्लर जाकर हेयर स्पा करवा रही हैं, तो हजार 2 हजार से कम का खर्चा तो आएगा नहीं.इससे जेब ढीली हो जाती है और स्पा के दौरान इस्तेमाल किए गए केमिकल बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको घर पर ही करने वाला एक बहुत ही कामयाब हेयर ट्रीटमेंट बता रहे हैं, इससे आपके बाल खूबसूरत और चमकदार हो जाएंगे. आपको अपने बालों में केसर और दूध का हेयर मास्क लगाना चाहिए. ये आपके बालों को पोषण देकर उनका टूटना और गिरना रोक सकता है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये हेयर मास्क और इससे बालों को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.
सामग्री
- दूध एक से दो कप या जितने आपके बालों की लंबाई है उस हिसाब से दूध ले लीजिए.
- मुलेठी पाउडर दो चम्मच
- केसर के धागे 4 से 5
मास्क बनाने की विधि
- सबसे पहले दूध में केसर के धागों को भिगोकर 3 से 4 घंटे के लिए रख दीजिए.
- जब केसर का रंग दूध में पूरी तरह से बिखर जाए तो, इसमें मुलेठी पाउडर डालकर मिक्स कर लें.
- मुलेठी पाउडर, दूध और केसर के धागे के मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक के यह बढ़िया सा पेस्ट ना तैयार हो जाए.
- अब बालों को हल्का गिला कर लें, इस मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं.
- आधे घंटे तक बालों में केसर और दूध का हेयर मास्क लगाए रखें.
- कुछ देर के बाद बालों को पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें.
- इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ता में एक बार कर सकते हैं.
- जिस दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें,उस दिन धूप में निकलने से बचे, या निकले भी तो अपने बालों को अच्छी तरह से कवर करके निकले.
फायदे
- केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जब यह दूध के साथ मिलते हैं तो स्कैल्प को साफ करने का काम करते हैं. जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.
- केसर दूध और मुलेठी के पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो बाल मुलायम होते हैं.
- प्रदूषण और धूल मिट्टी की वजह से बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है, ऐसे में केसर और दूध का हेयर मास्क बालों को रिपेयर करते हैं.
- केसर में ना सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट और anti-inflammatory गुण होते हैं बल्कि इसमें आयरन, पोटेशियम, विटामिन सी, मैंगनीज, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं. इतने सारे पोषक तत्व एक बार में बालों पर लगते हैं तो बढ़िया रिजल्ट मिलता है.
- इससे बालों की चमक बढ़ाने में मदद मिलती है. दूध अंदर से बालों को पोषक तत्व प्रदान करता है, जिससे बालों का टूटना बंद हो जाता है.
- केसर और दूध के हेयर मास्क की तासीर ठंडी होती है. इस वजह से ये आपके स्कैल्प को ठंडक दिलाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: कैसे बनता है दही और नींबू का 'हेयर मास्क'? जिसे इस खास तरीके से लगाकर बालों को बनाएं शानदार