What Is Paraben:आज के जमाने में ब्यूटी ही सब कुछ है खुद को एक दूसरे से बेहतर बनाने में लोग जोर-शोर से जुटे हुए हैं एक से बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है महिला से लेकर पुरुष तक सभी इस तरह के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन प्रोडक्ट्स में एक ऐसा केमिकल मौजूद रहता है जो प्रिजर्वेटिव्स का काम करता है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की shelf-life बढ़ाने के लिए उन में डाला जाता है लेकिन आप जानते हैं कि यह कितना नुकसानदायक होता है? जानेंगे इन सभी चीजों के बारे में लेकिन इससे पहले आपको विस्तार में बताएंगे कि आखिर यह पैराबेन होता क्या है
क्या होता है पैराबेन?
यह एक ऐसा केमिकल है जो आमतौर पर सभी कॉस्मेटिक सामानों में इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह फेस सिरम हो या फिर शाम को या फिर बीबी क्रीम और भी बहुत सारे उत्पाद हैं जिनकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए पैराबेन का इस्तेमाल किया जाता है तभी हम सभी एक ब्यूटी प्रोडक्ट को कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं दरअसल पैराबेन का इस्तेमाल प्रोडक्ट को बैक्टीरिया और फंगस से बचाने के लिए किया जाता है. ये आपको प्रोडक्ट में अलग अलग नामों से मिल जाएंगे जैसे ब्यूटाइल पैराबेन, आइसोब्यूटाइल पैराबेन, प्रोपाइल पैराबेन, मिथाइल पैराबेन, इथाइल पैराबेन
पैराबेन से शरीर को होते हैं ये नुकसान
एनसीबीआई की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पैराबेन मिले हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. पैराबेन हमारे हारमोंस को डिस्टर्ब कर सकते हैं यह पुरुषों में स्पर्म काउंट को कम कर सकते हैं और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकते हैं. ऐसे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ सकती है. इसके अलावा कुछ रिसर्च में यह भी कहा गया है कि यह एस्ट्रोजन उत्पादन को बढ़ा सकते हैं, जिससे एस्ट्रोजन पॉजिटिव स्तन कैंसर और पुरुष बांझपन के मामले बढ़ सकते हैं.रिसर्च में यह बात सामने आई है कि पैराबेन आपकी स्किन के जरिए आसानी से एब्जॉर्ब होकर शरीर तक पहुंच सकते हैं.डेनमार्क में तो बच्चों के प्रोडक्टस में पैराबेन के इस्तेमाल को पूरी तरह से बैन कर दिया है.
पैराबेन की जगह क्या इस्तेमाल करती है ब्यूटी कंपनी
पैराबेन नहीं होने पर प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ कितनी होती है इस बात की जानकारी देते हुए एक्सपर्ट कहते हैं कि आजकल कंपनी प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए नेचुरल और आयुर्वेदिक इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे इनमें नीम ऑयल विटामिन ई ऑयल बेसिल एक्सट्रैक्ट, रोजमेरी ऑयल ग्रेपफ्रूट सीड एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल होता है लेकिन ये पैराबेन से कम शेल्फ लाइफ देती है.
ये भी पढ़ें: Walnut: अखरोट के छिलकों को फेंके नहीं, इसका ऐसे करें इस्तेमाल, शरीर को मिलेंगे कई फायदे