Face Waxing: आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर चीज में महिलाएं अपने लिए सबसे अच्छे प्रॉडक्टस का इस्तेमाल करतीं हैं. लेकिन अगर बात करें आपके स्किन पर आने वाले बालों की तो ये भी लड़कियों के लिए किसी बड़ी टेंशन से कम नही होती है. हाथ, पैरों के अलावा आपके चेहरे पर भी बाल आते हैं जो कि देखने में अजीब लगते हैं, इसके लिए कुछ महिलाएं ऐसी हैं कि जो खूबसूरत दिखने के लिए वैक्स करवा लेतीं हैं. लेकिन ध्यान रहें कि आपको फेस पर वैक्स करने से पहले कुछ सावधानियां जरुर बरतनी चाहिए, चलिए आपको बताते है कि वैक्स करने से पहले आपको क्या काम जरुरी कर लेना चाहिए. 


चेहरे पर Wax कराने से पहले जरुर कर लें ये काम


चेहरे की वैक्सिंग करवाने से पहले आप अपने फेस को अच्छे से साफ कर लें, ताकि धूल-मिट्टी आपकी स्किन से निकल जाएं. इसके अलावा अगर आप वैक्स कराने जा रहीं है तो आप अपनी स्किन टाइप जरुर जान ले कि आपकी त्वचा किस तरह की है. बिना जानें अगर आप वैक्स करा लेतीं है तो इससे आपको स्किन संबधिंत कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे- दाने निकलना, खुजली, रेडनेस या फिर जलन. इसीलिए ये दिक्कत आपको न हों इसके लिए आप एक बार अपनी त्वचा को जरुर जान लें. 


फेस के लिए इस तरह की चुनें वैक्स 


एक बात का और जरुरी ध्यान रखें कि चेहरे पर वैक्सिंग कराने से 12 घंटे पहले या 12 घंटे बाद बाद आप त्वचा की स्क्रबिंग या ब्लीचिंग करें, अगर आप ऐसा नही करती हैं तो आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. बताते चलें कि ब्लीचिंग आपकी डेड स्किन को निकाल देती है, जो भी गंदगी आपके फेस पर होती है ब्लीचिंग करने से वो सारी बाहर निकल जाती है. इसके अलावा आप अपनी स्किन के अनुसार वैक्स को चुनें, ताकि आपके फेस की नाजुक स्किन छिले नहीं और आपको जलन भी न हो. साथ ही आपको ऐसी वैक्स चुननी चाहिए जिससे आपका चेहरा खराब न हो.