Best Time To Apply Face Mask: कहते हैं ब्यूटी इज ड्यूटी... यही वजह है कि ये ड्यूटी महिलाएं बखूबी निभाती हैं. खूबसूरती बनाए रखने के लिए महिलाएं फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनके त्वचा में निखार आता है, यही वजह है कि अब पुरुष भी इसकी तरफ बढ़ने लगे हैं. लेकिन अक्सर लोग फेस मास्क से जुड़ी जानकारियों को लेकर उधेड़बुन की स्थिति में रहते हैं उन्हें यह नहीं पता रहता है कि फेस मास्क लगाने का सही वक्त क्या है! लेकिन आज आपको इस आर्टिकल में फेस मास्क लगाने का सही समय बताएंगे.


फेस मास्क लगाने का सही समय? 


अक्सर महिलाएं इस बात को कंफ्यूज रहती हैं कि फेस मास्क नहाने के बाद लगाएं या नहाने से पहले लगाएं... तो यह बिल्कुल फेस मास्क के ऊपर डिपेंड करता है कि कौन सा मास्क है, इसका टाइप क्या है.क्या ये हाईड्रेटिंग है या एक्सफोलिएटिंग मास्क.


कब कौन सा मास्क लगाएं? 
मुंहासे को रोकने वाले क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग मास्क जैसे चारकोल ,क्ले या मड मास्क को नहाने से पहले लगाना बेहतर होता है. इस तरह के मास्क को लगाने और मास्क को एक्सफोलिएट करने के बाद चेहरे पर कुछ समय के लिए रहने दें. इसके बाद इसे हटाने के लिए गुनगुने पानी या नार्मलपानी से साफ करना होता है. ये मास्क पोर्स को, गंदगी को, साफ करने के साथ ही डेड सेल, सिबम और दूषित पदार्थों को साफ करने में मदद करता है. इस तरह के मास्क को नहाने से पहले इस्तेमाल करें.


नहाने के बाद आपके चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते हैं. फेस मास्क के तत्वों को एब्जॉर्ब करने के लिए यह सही समय माना जाता है, इसलिए आपकी त्वचा को जिन चीजों के अवशोषण की आवश्यकता होती है, उनसे संबंधित मास्को आप नहाने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.फेस मास्क लगाने का कोई भी सही समय नहीं है इसे आप कभी भी अप्लाई कर सकती हैं. हालांकि जब आप हाइड्रेटिंग या एंटी एजिंग फेस मास्क का उपयोग नहाने से पहले करती हैं तो ये संभावना अधिक होती है कि वे नहाने के समय धुल जाएंगे और फिर कोई फायदा भी नहीं होगा. हाइड्रेटिंग फेस मास्क को नहाने के बाद ही लगाने की सलाह दी जाती है.


यह भी पढ़ें: Ears Numb in Winter: सर्दी में आखिर कान क्यों पड़ जाते है सुन्न, इन शॉक्ड करने वाली 5 बातों को आप जरूर जानें