तेल लगाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां, जानिए बाल में कब लगाना चाहिए तेल
बाल की प्रॉब्लम आजकल आम हो गई है लेकिन इस प्रॉब्लम से निकलने के लिए हम क्या करते हैं? आइए जानते हैं बालों पर किस तरह से तेल लगाएं जिससे आपके बाल खूबसूरत होंगे.
Hair Care Tips: बाल की प्रॉब्लम आजकल आम है. बड़े हो या बच्चे, लड़का हो या लड़की, आदमी हो या औरत आजकल बाल की समस्या ऐसी है जिससे हर कोई जूझ रहा है. बाल की प्रॉब्लम होने के दो कारण है . पहली खराब लाइफस्टाइल और दूसरा आपका हेयर केयर रूटीन. आपकी हेयर केयर रूटीन आपके बालों को काफी हद तक प्रभावित करती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमें अपने बालों को हेल्दी बनाने के लिए किस तरह का हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए? आज हम आपको इससे जुड़े ही कुछ टिप्स बताने वाली हूं.
बाल में तेल कब लगाना चाहिए
भीगे हुए बाल में तेल लगाना चाहिए या नहीं? जवाब यह है कि जब आप तेल लगाए आपके बाल या यूं कहें स्कैल्प साफ होना चाहिए. गंदे बालों में कभी भी तेल न लगाएं. बहुत सारे ये गलती कर देते हैं कि गंदे स्कैल्प में तेल लगा देते हैं. ऐसा करने से आपको बाल को सही पोषण नहीं मिलता है. आपको अगर बाल धोना तो रात भर तेल लगा रहने दें या बाल धोने के 1-2 घंटे पहले भी आप हेयर ऑयलिंग करेंगे तो भी बहुत फायदा पहुंचता है.
भीगे हुए बालों में हल्के तेल लगाएं
भीगे हुए बाल में तेल लगाते हैं तो आप बादाम का तेल लगाएं. क्योंकि आप गाढ़ें और हेवी तेल का इस्तेमाल करेंगे तो वह स्कैल्प के ऊपर परत बना देगा.
ड्राई हेयर में भारी तेल लगाएं
बाल अगर सूखें हैं तो नारियल तेल लगाएं क्योंकि नारियल तेल भारी होता है. सूखे बालों पर नारियल या सरसों तेल लगाना सही होता है.
बालों मे तेल लगाने का सही तरीका
जब भी बाल में तेल लगाएं एकदम गुनगुने तेल का इस्तेमाल करें ताकि स्कैल्प में जल्दी घुस जाए.
बालों के अच्छे से पूरे हिस्से में बांट लें और जड़ों से सिर तक मालिश करें.
स्कैल्प पर दो से तीन पर हाथों से तेल लगाएं.
धीमे हाथों से बालों में मसाज करें.
इसके बाद मोटे दांतों वाली कंघी से बाल को अच्छे से झाड़ें.
ऐसा सप्ताह में दो बार करें
ये भी पढ़ें: Tea In India : भारत में उगने वाली इन चाय के विदेशी भी हैं दीवाने, जानें इसकी खासियत