लड़कियां चाहती हैं कि वह अपनी शादी में खूबसूरत दिखें. कुछ लड़कियों का तो यह भी सपना होता है, कि वह अपनी शादी में रॉयल लुक का चयन करें. अगर आप भी अपनी शादी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो ड्रेस को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.


अपनी शादी में पाएं रॉयल लुक


आज हम आपको ईशा अंबानी की ऐसी खास ड्रेस के बारे में बताएंगे, जिसे पहनकर आप रानी महारानी की तरह दिख सकती हैं. आइए जानते हैं ईशा की उस ड्रेस के बारे में.  ईशा अंबानी अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.


ईशा अंबानी की तरह दिखें


अगर आप भी अपनी शादी में या घर के किसी प्रोग्राम में ईशा अंबानी की तरह दिखना चाहती हैं, तो उनका ये खास आउटफिट ट्राई कर सकती है. ईशा अंबानी का यह रोज गोल्ड गाउन पहन कर आप रॉयल लुक पा सकती हैं. इस गाउन को आप अपनी शादी में महिला संगीत के दिन रात में पहन सकती हैं.






पहनें ईशा का ये रोज गोल्ड गाउन


इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी. यही नहीं अगर आप चाहे तो इस गाउन को अपनी प्री वेडिंग शूट में भी पहन सकती हैं. इस गाउन को बनवाने के लिए आप थोक में कपड़ा खरीद कर ला सकती हैं. फिर आप इसे किसी टेलर से सिल्वा सकती हैं या फिर किसी बड़ी शॉप पर डिस्काउंट का ऑर्डर दे सकती है.


डीप नेक ब्लाउज डिजाइन


इस गाउन का ब्लाउज डीप नेक है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. इस गाउन के साथ आप ओपन हेयर स्टाइल रख सकती हैं और एक खूबसूरत सा नेकलेस गले में पहन सकती है. नेकलेस से मैचिंग इयररिंग और फिंगर रिंग भी आप कैरी कर सकती हैं. यह आपके लुक को और ज्यादा शानदार बना देगा.


घेरदार गाउन में दिखें महारानी


इस गाउन का घेर इतना ज्यादा है, कि इसमें आप राजा महाराजा के घर की लगेंगी. इसके अलावा आप इस गाउन के साथ अपने पैरों में हील्स पहन सकती हैं. इस गाउन को पहनकर जब आप मेहमानों के बीच पहुंचेंगी, तब लोगों की नजर आप पर ही टिकी रहेंगी और लोग तारीफ करते थकेंगे नहीं.


यह भी पढ़ें:  Fashion Tips: इस रक्षाबंधन दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो जरूर ट्राई करें जैस्मिन भसीन के ये खास आउटफिट्स