अधिकतर लड़कियां अपने कानों को सुंदर बनाने के लिए कम उम्र में ही अपने कान छिदवा लेती है और खूबसूरत इयररिंग्स पहनना शुरू कर देती है. लेकिन धीरे-धीरे जब लड़कियों की उम्र बढ़ती जाती है, तो उनके कान के छेद भी बढ़ने लगते हैं. जब महिलाएं आए दिन भारी इयररिंग पहनती है, तब इससे कान के छेद बड़े होने लगते हैं.


कान के छेद को करें छोटा


छेद बड़े होने की वजह से अधिकतर महिलाओं को इयररिंग्स पहनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि जब भी वे इयररिंग्स पहनती है, छेद बड़े होने की वजह से उनके इयररिंग्स गिरने लगते हैं, इससे बचने के लिए कुछ महिलाएं सर्जरी करवाने निकल जाती हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना सर्जरी के इन छेदों को छोटा करना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने कान के छेद को छोटे कर सकती हैं. 


इयरलोब टेप का इस्तेमाल


बता दें कि बाजार में "इयरलोब टेप" नाम का एक प्रोडक्ट मिलने लगा है. यह एक बिंदी नुमा टेप है, जिसे आप इयररिंग पहनते वक्त अपने कानों में पीछे की साइड चिपका सकती हैं. इसका इस्तेमाल कर आप आसानी से इयररिंग्स पहन सकती हैं. आप चाहे तो इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी मंगा सकती हैं. 


सर्जिकल टेप का इस्तेमाल


इसके अलावा आप बाजार से सर्जिकल टेप खरीद कर ला सकती हैं. यह नॉर्मल टेप से थोड़ी अलग होती है, इसमें छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिससे हवा पास होती है और कान को कोई परेशानी नहीं होती है. इस टेप को खरीदने के लिए आप किसी भी मेडिकल दुकान पर जा सकती हैं.


आपको इस टेप का छोटा सा टुकड़ा काट कर अपने कान के छेद पर पीछे की ओर लगाना होगा, इसके बाद जब भी आप इयररिंग पहने, तब आप खुद देखें कि आपके कान पर किसी भी तरह का जोर नहीं पड़ रहा है और छेद भी छोटा दिखाई दे रहा है. इससे आप खुद नोटिस करेंगे की कुछ मिनट के अंदर ही इयररिंग कान में अच्छे तरीके से फिट हो गया है और कान का छेद भी छोटा दिखाई दे रहा है.


दोनों तरफ लगाएं टेप


अगर आप अपने कान को और मजबूत बनाना चाहती हैं, तो इस टेप का इस्तेमाल आप कान के आगे वाले हिस्से पर भी कर सकती हैं. अगर आप कान के बड़े छेद से बचना चाहती हैं, तो रोजाना रात में सोने से पहले झुमके उतार कर सोने का प्रयास करें.


ऐसा करने से कान के छेद बड़े नहीं होते हैं. यही नहीं कोशिश करें जितना हो सके उतने काम हैवी इयररिंग्स पहने क्योंकि ज्यादा हैवी इयररिंग्स पहनने से भी कान लटकने लग जाते हैं और छेद बड़े होने लगते हैं. आप बाजार से सपोर्ट वाले इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं. क्योंकि सपोर्ट वाले इयररिंग्स से कान को कोई नुकसान नहीं होता है.


यह भी पढ़ें- Multani Mitti Benefits: चेहरे के लिए ही नहीं बालों के लिए भी असरदार है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे बनाएं हेयर मास्क