Easy Outfit Ideas: गर्मियों के मौसम में टाइट और फीटिंग कपड़े पहनने की इच्छा भी नहीं होती और स्टाइलिश भी दिखना होता है. पर करे तो करे क्या! तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे गर्मी के मौसम में अपने आपको इन आरामदायक कपड़ों के साथ स्टाइलिश दिखा सकती हैं. इसके लिए आपको लूज शर्ट की जरुरत होगी जो कि बहुत सी लड़कियों को काफी पसंद है क्योंकि यह गर्मियों में सबसे राहत देने वाले आउटफिट में से एक है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने लूज शर्ट को स्टाइलिश लुक में बदल सकती हैं. इन टिप्स को अपनाएं और दें अपने आपको अलग और ट्रेंडी लुक.


ओवरसाइज शर्ट को ऐसे करें कैरी


ओवरसाइज शर्ट को शॉर्ट्स के साथ करें कैरी
ओवरसाइज शर्ट के साथ शॉर्ट्स को आप गर्मियों के मौसम में कैरी कर सकते हैं. इस लुक को आप शाम की आउटिंग के टाइम पहनें. यह सबसे बेस्ट रहेगा. शॉर्ट्स आप चाहें तो डेनिम लुक में भी पहन सकती हैं, यह आपके लुक को और भी हट के बना देगा. इसके साथ आप हील्स कैरी करें. आपका ये लुक किसी भी कैफे में दोस्तों के साथ जाने के लिए बेस्ट है.


ओवरसाइज टिशर्ट है बेस्ट
टीशर्ट को ड्रैस की तरह भी कैरी किया जा सकता है, इसे आप मैचिंग शू के साथ पेयर करें और अपने लुक मोनोक्रोमैटिक बनाएं. आप चाहें तो इसके साथ वेस्टर्न बूट्स भी पहन सकती हैं. यकिन मानिए इस समर आपका यह लुक सबसे हट कर तो होगा ही साथ यह आपको गर्मी से भी राहत दिलाएगा.
 
ट्रेडिशनल करें ट्राई
ओवर साइज टीशर्ट या फिर शर्ट को जींस के साथ पेयर करें. इसके साथ अपने कफ सहित कुछ बटन को स्टाइल करें, ये सीरियस टाइप लुक देता है. इस लुक को आप बूट्स, स्नीकर्स या हील्स के साथ पूरा कर सकते हैं, ब्रंच, डेट नाइट और ऑफिस के लिए भी ये लुक बेहतरीन है. 


टाॅप स्टाइल में पहनें
अगर आप बटन डाउन आउटफिट को थोड़ा अलग बनाना चाहते हैं तो एक कंधे की तरफ से स्लीव्स को खिसका दें. पर्ल की माला और ड्राॅप इयररिंग्स के साथ फैंसी फुटवियर पहने यह लुक आपको बिल्कुल स्टाइलिश लुक देगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Travel Tips: सफर के दौरान ये चीजे जरूर रखें साथ, वायरस से रखेंगी दूर


Heel Pain: एड़ी के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये दो आसान उपाय