Hartalika Teej 2021: शादी के बाद है पहली हरतालिका तीज, इन आसान टिप्स से दिखें स्टाइलिश और ट्रेडिशनल
अगर शादी के बाद यह आपकी पहली तीज हैं तो यह मौका महिलाओं के लिए बहुत खास है. नई नवेली दुल्हन पर किसी की खास नजर रहती है. ऐसे में कई बार यह समझ में नहीं आता की इस खास मौके पर क्या पहना जाए.
Hartalika Teej 2021 Fashion Tips: कल यानी 9 सितंबर 2021 को हरतालिका तीज का त्योहार है. हिंदू धर्म में तीज त्योहार का विशेष महत्व होता है. हरतालिका तीज का व्रत हर साल सुहागन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत को बेहद कठिन माना जाता क्योंकि इस त्योहार में 24 घंटे का निर्जला व्रत किया जाता है. इस महिलाएं भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं.
अगर शादी के बाद यह आपकी पहली तीज हैं तो यह मौका महिलाओं के लिए बहुत खास है. नई नवेली दुल्हन पर किसी की खास नजर रहती है. ऐसे में कई बार यह समझ में नहीं आता की इस खास मौके पर क्या पहना जाए. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस खास दिन बेहद खास लग सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
ब्राइट कलर चुनें
नई नवेली दुल्हन पर हमेशा ब्राइट कलर अच्छा लगता है. इस दिन अपने आप को खास लुक देने के लिए आप ब्राइट कलर के कपड़े चुनें. इसके लिए आप रेड, पीला या पिंक कलर का चयन कर सकती हैं. इस दिन आपको ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना चाहिए. इसमें साड़ी लहंगा, शरारा सूट, अनारकली सूट और सलवार सूट पहन सकते हैं.
बनारसी साड़ी कर सकती हैं कैरी
शादी के बाद आपकी यह पहली हरतालिका तीज है तो आप इस खास मौके पर बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं. आजकल बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड बढ़ गया है. यह आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी देता है. बनारसी साड़ी में आप रेड या पिंक जैसे कलर चुन सकती हैं.
ब्लाउज हो स्टाइलिश
किसी भी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ब्लाउज का सुंदर होना बहुत जरूरी है. आज कल मार्केट में काफी ट्रेंडी ब्लाउज आ गए है. आप अगर बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ पतली स्लीव का ब्लाउज पहनें. यह काफी ट्रेंडी लगेगा.
सही ज्वेलरी का करें चुनाव
साड़ी के साथ सही ज्वेलरी का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आप अपनी साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. आप चौकोर ईयररिंग्स के साथ मांग टीका भी कैरी कर सकते है. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें-
कोरोना की दूसरी लहर के बाद आप भी तो नहीं जूझ रहे लॉन्ग कोविड से, इन घरेलू उपायों से करें ठीक
Hartalika Teej Special Malpua: हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती को मालपुआ का लगाएं भोग