Head Lice :बालों में जूं होना एक बुरे सपने जैसा होता है.ये ना सिर्फ आपको खुजली और संक्रमण से परेशान करती है, बल्कि कई बार यह आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है. कभी-कभी तो जूं इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शरीर पर भी चलने लगती है. इससे आप या आपके घर में कोई भी परेशान हैं तो हम इसे भगाने का कुछ नुस्खा बता रहे हैं


जूं क्या है?


जूं एक प्रकार की परजीवी है जो इंसान के रक्त पर जीवित रहती है. आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों में देखा जाता है. अगर इंसान के बालों में जूं है तो वह दूसरे इंसान के सिर तक फैल ही जाता है. जुओं की खासियत यह है कि वह रातों रात अपने असंख्य अंडों को पैदा करने के लिए जानी जाती है, इसकी वजह से सिर में बुरी तरह से खुजली मच सकती है


जूं होने के लक्षण


1.सिर में बहुत तेज खुजली मचना: जूं का खाना हमारा खून होता है. जब जूं की लार गिरती है तब हमारे सिर में एलर्जी होती है और इस वजह से खुजली बढ़ जाती है.


2.बालों पर बार-बार चलने की हरकत महसूस होना: सिर में रहने वाली जुएं बालों के बीच काफी तेजी से घूम सकती हैं,ये 1 मिनट में 9 इंच तक घूमती हैं.


3.गर्दन या कंधे पर लाल चकत्ते होना: जूं के कारण सिर में या कंधे पर चकत्ते हो सकते हैं, जिसमें खुजली के कारण कभी-कभी घाव भी बन जाते हैं, इससे ब्लीडिंग भी हो सकती है.


इस तरह से फैलती है जुएं



  • सिर में जुओं के करणों में कंघी, टोपिया कपड़े शेयर करना शामिल है जिसे यह जूं तेजी से फैल सकते हैं. पर्सनल सामान शेयर करने से भी सिर के जुएं एक दूसरे व्यक्ति तक फैस सकती है. अगर किसी को जो की समस्या है तो अपना सामान शेयर ना करें.

  • यह भी सलाह दी जाती है कि ऐसी कुर्सियां या ऐसा बेड का इस्तेमाल ना करें जो पर पहले से ही जूं से प्रभावित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया है.


घरेलू नुस्खों से कैसे करें जुएं को दूर


1.नीम: जब सिर में ढेर सारी जुएं पड़ जाए तो एंटी बैक्टीरियल नीम सबसे अच्छा और बेस्ट ऑप्शन है. एक कप नीम की पत्तियों को उबाल लें और इसका पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद इसे गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें. नीम में कीटनाशक पाया जाता है जो जूं को प्रजनन करने से रोकता है.


2.जैतून का तेल: जैतून के तेल से भी जूं जल्दी मर जाती हैं. कहा जाता है कि जैतून का तेल लगाने से जूं का दम घुटने लगता है जूं रातों रात खत्म हो जाती हैं, लेकिन आपको रात भर इस तेल को बालों में लगाए रखना होगा.


3.एप्पल विनेगर: एप्पल विनेगर और नारियल तेल मिलाकर जूं को आराम से मारा जा सकता है. इसे लगाने के लिए एप्पल विनेगर में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाएं फिर अपने सिर को शावर कैप से ढक ले और रात भर बालों को ऐसे ही रहने दें. सुबह गर्म पानी से बाल अच्छे से धो लें.


4.प्याज का रस: प्याज का रस निकालें और उसे बालों में लगभग 3 से 4 घंटे तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद कंघी कर के जुए निकालने और बालों को शैंपू से धो लें काफी हद तक कम हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें-टैटू बनवाने के बाद क्या आप कभी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते? जानिए क्या कहती है WHO की रिपोर्ट