Eid Mehndi Design 2023: ईद का त्यौहार और मेहंदी का ऐसा कनेक्शन है जिसे चाह कर भी एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता. बिना मेहंंदी के ईद फीकी  लगती है.तो अब बस ईद में दो दिनों का वक्त बचा हुआ है, ईद की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ईद से एक दिन पहले चांद रात को हाथों पर मेहंदी सज जाती है. अगर आप भी इस ईद कुछ हटकर मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बहुत ही खास और सिंपल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. तो चलिए नजर डालते हैं इनपर


अगर आप हाथों में ज्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो आप सिंपल डिजाइन के लिए अरेबिक डिजाइन चुन सकती हैं इसे लगाना बेहद आसान भी होता है और यह हाथों पर बहुत ही खूबसूरत भी लगता है. अरेबिक डिजाइन के काफी अलग अलग पैटर्न होते हैं उन सभी के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.


अरेबिक डिजाइन के अलग-अलग पैटर्न


फ्लोरल मोटिफ्स-ईद के लिए आप फ्लोरल मोटिफ्स के खूबसूरत अरेबिक डिजाइन लगा सकती हैं. यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है इसमें बड़े और छोटे दोनों तरह के फूल बनाए जाते हैं जिनमें शेड वर्क किया जाता है. ये मेहंदी रचने के बाद काफी खूबसूरत नजर आती है.




जीयोमेट्रिक फ्लोरल मोटिफ्स-ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन हथेली के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाए जा सकते हैं. इसमें मेन थीम ज्योमेट्रिक फ्लोरल तरीके से बनाई जाती है. उंगलियों पर भी इसी तरह के डिजाइन बनाए जाते हैं, जिस वजह से आपके हाथ भरे हुए दिखाएं देते हैं. यह काफी सिंपल डिजाइन होता है लेकिन ये काफी पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट देता है.




हाफ फ्लोरल डिजाइन-मेहंदी डिजाइन में आप हाफ फ्लोरल डिजाइन बना सकती है. ये अरेबिक डिजाइन काफी ज्यादा चला हुआ है. इसमें एक हथेली पर आधा डिजाइन और दूसरी हथेली पर आधा डिजाइन बनाया जाता है. जब दोनों हाथों को जोड़कर देखते हैं तो इसकी खूबसूरती देखने लायक रहती है.


पत्तियों वाली डिजाइन- पत्तियों वाली अरेबिक डिजाइन आप हाथ के पीछे वाले हिस्से पर लगा सकती हैं. जिसमें जालीदार पैटर्न होता है. इस डिजाइन के लगाने के बाद आपके हाथ भरे भरे दिखाई देते हैं.


मेहंदी के अन्य खूबसूरत डिजाइन




बेल मेहंदी डिज़ाइन- अगर आप मॉडर्न स्टाइल की मेहंदी लगाना चाहती है तो आप बेल डिजाइन में मेहंदी लगा सकती हैं. इसके लिए आप को हाथों पर कर्व लाइन बनाने पड़ते हैं और इन्हीं लाइन पर पत्ती डिजाइन बनाई जाती है. इस पर आप फूल के भी अलग-अलग डिजाइन बना सकती हैं.


ज्वेलरी स्टाइल डिज़ाइन- ज्वेलरी स्टाइल वाली मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इसे लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. आप इसमें चैन बीड्स जैसे डिजाइन भी लगा सकती हैं इसमें आपके बैकहैंड पर लंबी-लंबी बीड्स बनानी होती है और बीच में आप नॉर्मल फूल बना सकती हैं.





गोल टिक्की डिजाइन-मेहंदी का सबसे आसान और खूबसूरत डिजाइन अगर कुछ है तो वह है गोल टिक्की डिजाइन यह बहुत ही सिंपल होता है और इसे आप बड़ी आसानी से पास से 10 मिनट के अंदर बना सकती हैं. इस तरह की गोल टिक्की मेहंदी में आप बाहर की तरफ छोटे-छोटे डॉट्स भी बना सकती हैं. इसके साथ ही इसमें फूल भी बना सकती हैं .उंगलियों की टिप को इस तरह से मेहंदी से भर सकती हैं और ऐसे ही डिजाइन आप हाथों के पीछे की ओर भी बना सकती हैं.


ये भी पढ़ें: अगर बीमारियों से रहना है दूर, तो किचन में मौजूद अनहेल्दी चीजों को तुरंत इन 4 हेल्दी फूड आइटम्स से बदलें