How To Hide Belly Fat: महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी हो जाती है कि वह पूरी तरह से तैयार तो हो गईं पर अपने बैली फैट(Belly Fat) इन एथनिक वेयर में छिपाएं कैसे. आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप एथनिक वेयर में भी बिल्कुल फिट नजर अर सकती हैं. चाहे वो एथनिक वेयर्स कुर्ती हो, साड़ी हो या फिर सूट ही क्यों ना हो. वैसे सभी आउटफिट फीटिंग ही रहते हैं तो अच्छा लगता है. इसलिए आप बेपरवाह हो कर इन आउटफिट को अब इन टिप्स(Tips) की मदद लेकर कैरी कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स को जिनकी मदद से आपको अपने बेली फैट को हाइड करने में मदद मिलेगी.


अनारकली सूट को करें कैरी
अगर आप किसी फंक्शन या फेस्टिवल के लिए कोई एथनिक ड्रेस खरीद रही हैं तो आप अनारकली सूट का चुनाव करें ताकि इसमें आपका बेली फैट नजर ना आए. साथ ही इसमें आप बहुत अच्छी लगेंगी.


ए लाइन कुर्ता का करें चुनाव
ए लाइन कुर्ता के साथ प्लाजो का काॅम्बिनेशन बेस्ट रहेगा. इससे आपके बेली फैट को हाइड करने में मदद मिलेगी. हाई वेस्ट प्लाजो होगा तो यह और भी सही रहेगा.
 
डेनिम जैकेट है ट्रेंड में
एथनिक वेयर के साथ आजकल वेस्टर्न कपड़ों को कैरी करने का ट्रेंड बन गया है. इसलिए लोग कुर्ती के साथ डेनिम जैकेट को भी कैरी करते हैं. आप चाहें तो इसे अपने ड्रेस से मैच के कलर का डेनिम खरीद सकते हैं.
 
बेल्ट है बेस्ट
आजकल ड्रेस पर बेल्ट पहनने का ट्रेंड चल गया है जो आपके लुक को और भी खास बना देती है. आप चाहें तो एथनिक बेल्ट के साथ एथनिक ड्रेस को पहन सकती हैं. यह आपको बिल्कुल अलग लुक देगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-Crispy Aloo Bread Rolls: शाम के स्नैक में आज ही बनाएं क्रिस्पी आलू ब्रेड रोल्स, बच्चों को भी आएंगे काफी पसंद


Parenting Tips: छोटे बच्चों के सामने कभी ना करें गलतियां, कहीं आप ही पर ना पड़ जाए भारी