Social Media Trend: Reels बनाने के लिए खूब पसंद किए जाते हैं ये हिंदी गाने, कही आपने मिस तो नहीं कर दिया?
सोशल मीडिया पर आजकल लंबे समय से रील्स का बोलबाला है. कुछ हिंदी गाने हैं जिन पर खूब रील्स बनती हैं और खूब हिट भी होती हैं.

Famous hindi songs for reels: सोशल मीडिया पर आने वाली रील्स का शौक हर कोई रखता है. लोग इस कदर इन्हें पसंद करते हैं कि खाली समय मिलते ही जो रील्स खोलकर बैठते हैं तो कब घंटो निकल जाते हैं पता ही नहीं चलता. रील्स से आजकल लोग खूब हिट भी हो रहे हैं. कोई रील पसंद की जाती है तो देखते ही देखते उसे लाखों व्यूअज मिल जाते हैं. जानते हैं कुछ हिंदी गाने जिन पर सबसे ज्यादा रील्स बनती हैं और पसंद भी की जाती हैं.
राता लंबिया लंबिया रे...
शेरशाह फिल्म के इस गाने पर खूब रील्स बनती हैं. रोमेंटिक सीन या ऐसा ही कुछ कोजी दिखाते समय अक्सर बैकग्राउंड में यही गाना बजता है. कई बार तो सीन किसी और फिल्म का होता है लेकिन गाना यह बज रहा होता है.
नवराई माझी...
श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का यह गाना भी रील्स बनाने और देखने वालो को बहुत पसंद आता है. इस गाने में थोड़ी मस्ती है तो थोड़ा डांस. डांस नंबर्स के साथ इस गाने को बैकग्राउंड में चलाकर रील्स बनाना ट्रेंड सा बन गया है, जो बहुत पसंद भी किया जा रहा है.
दिल को करार आया...
रोमेंटिक होने के कारण यह गाना जितना पसंद किया जाता है उतना ही अपनी स्लो म्यूजिक के लिए भी. नेहा के एल्बम में रिलीज होने के बाद यह गाना जितना हिट हुआ था, उससे कहीं ज्यादा हिट रील्स बनने के बाद हुआ.
जालिमा कोका-कोला पिला दे...
बॉलिवुड की फिल्में इस तरह के गानों के बिना अधूरी होती हैं. ऐसे गाने फिल्मों में तो हिट होते ही हैं पर जब डांस नंबर्स वाली रील बनानी हो तो इन्हें और पसंद किया जाता है. देखते ही देखते इस तरह के सांग ट्रेंड में आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Mercedes G-Wagon से लेकर Bvlgari की घड़ी तक, Sara Ali Khan के पास हैं ये महंगी चीजें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

