Wedding Function Tips: वेडिंग फंक्शन (Wedding Function) में अब लड़कियां ज्यादातर गाउन (Gaun) पहनना पसंद करती हैं. गाउन सिंपल, एलीगेंट और स्टाइलिश तो लगता ही है साथ ही यह कैरी करना भी आसान होता है. आजकल शादी के सीजन में ज्यादातर लड़कियां गाउन पहनना ही पसंद कर रही हैं. गाउन फ्यूजन फैशन ट्रेंड के हिसाब से बहुत पसंद किए जाते हैं. खासकर जो गर्ल्स एंंड लेडीज हैवी आउटफिट पहनना पसंद नहीं करती या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट लुक क्रिएट नहीं करना चाहतींं, उनके लिए गाउन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. पर गाउन को पहनने समय या उनके साथ वह कुछ गलतियां कर जाती हैं जिसकी वजह से उनका लुक खराब बन जाता है. आइए आज हम आपको उन मिस्टेक के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप दोबारा ना दोहरा कर सबसे बेस्ट दिख सकते हैं. 


हैवी जूलरी ना करें कैरी
गाउन अपने आप में ही हैवी होता है इसलिए इस पर भूलकर भी हैवी जूलरी को कैरी नहीं करें. गले पर किए गए वर्क गाउन को ऑलरेडी इतना रिच बना देता है कि आपको जूलरी हैवी नहीं बल्कि बस एक चेन को कैरी करना चाहिए. 


कंफर्टेबल फुटवेयर पहनें
गाउन खुद में ही हैवी होता है इसलिए खुद को संभालने के चलते कभी भी हील वाले या अनकंफर्टेबल फुटवेयर को कैरी नहीं करें. ऐसे आप पार्टी को पूरी तरह एंजॉय भी कर पाएंगी. 


हेयर स्टाइल पर ध्यान दें
अगर आपका गाउन हैवी है तो कभी भी बाल खुले कर के हेयरस्टाइल नहीं बनाएं. ऐसे में आप बन बना सकती हैं. अगर आपके बाल शॉर्ट हैं तो फिर आप ओपन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. 


हैवी मेकअप ना करें.
गाउन पर लाइट मेकअप ही अच्छा लगता है. कभी भी हैवी मेकअप गाउन पर ना करें. इससे आपका लुक भी एलिगेंट लगेगा और आपका गाउन भी अच्छी तरह से हाइलाइट होगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-Parenting Tips: समर वेकेशन ने बच्चों को बना दिया है आलसी, घबराएं नहीं इन टिप्स को आजमाएं


Parenting Tips: छोटे बच्चों के सामने कभी ना करें गलतियां, कहीं आप ही पर ना पड़ जाए भारी