Hair Cutting Tips: कई बार शेड्यूल इतना बिजी हो जाता है कि लड़के अपने बालों पर ध्यान ही नहीं पाते. कई दिनों तक उन्हें सैलून जाने का समय ही नहीं मिलता और बाल अजीब से लगने लगते हैं. ज्यादातर लड़के सैलून जाकर हेयर कट (Hair Cut) का सोचते हैं. ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि बाल आपके लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बनाते हैं. लेकिन जब आपको वक्त न मिल रहा हो, सैलून जाने का टाइम न हो तब आप घर पर भी हेयर कट कर सकते हैं. इससे आपकी हेयरस्टाइल (Hairstyle) भी अच्छी होगी और आप स्मार्ट भी लगेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं घर पर ही हेयर कट के आसान तरीके, जिससे आप डिफरेंट लुक पा सकते हैं...
कौन सी स्टाइल रहेगी परफेक्ट
घर पर हेयर कट करने से पहले आपको यह समझना है कि आप अपने फेस के लिए कौन-सी हेयरस्टाइल पसंद करते हैं. नहीं समझ आ रहा, चलिए बताते हैं. अगर आपके बालों की लेंथ मीडियम में हैं तो आप क्रू कट और आइवी लीग जैसी हेयर स्टाइल रख खुद को स्मार्ट बना सकते हैं.
ऐसे कट करें बाल
घर पर बाल काटने के दौरान कभी भी एक साथ न काटें. आप थोड़ा-थोड़ा बाल लें और उसे कट करें. इससे बालों की लेंथ छोटी नहीं होगी. शुरुआत में किनारे-किनारे के बाल कट करें. याद रखें कि बाल हमेशा नीचे की तरफ ही काटे जाएं. जब हेयर कटिंग हो जाए तो नेकलाइन को भी साफ करें.
ट्रेंड में है टैपर हेयरस्टाइल
अगर आप टैपर हेयरस्टाइल पसंद करते हैं तो बालों को नीचे और पीछे से छोटा करें और बीच के बालों की लेंथ बड़ी रखें. टैपर हेयर स्टाइल वह स्टाइल होती है, जिसमें सिर के ऊपर के बालों की लेंथ ज्यादा रखी जाती है.
हेयर प्रोडक्ट से चेंज करें स्टाइल
आप अपनी हेयर स्टाइल को चेंज करने के लिए हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेयर जेल और हेयर स्प्रे जैसे प्रोडक्ट्स बालों को सेट कर आपके लुक को बेस्ट बनाते हैं. ऐसा कर के आप अपनी पसंद की हेयरस्टाइल कैरी कर सकते हैं.
मनचाहा लुक पाएं
बालों को और भी ज्यादा डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वाइब्रेंट कलर आपके लुक के लिए बेस्ट होगा. हेयर ड्रायर हीटिंग टूल्स से भी बालों को अपनी पसंद का लुक देकर खुद को स्मार्ट बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें