Shoes Style: अगर आप सिर्फ कपड़ों को ही फैशन और लुक का हिस्सा मान रहे हैं तो आप कुछ मिस्टेक कर रहे हैं. क्योंकि स्टाइलिश लुक पाने फुटवियर (Footwear) को इग्नोर नहीं किया जा सकता. जूतों की स्टाइलिंग को लेकर भी कुछ तरीके होते हैं. अगर आप इनसे समझौता करेंगे तो आपको अपने स्टाइल से भी समझौता करना पड़ेगा. यहां हम आपको बता रहे हैं शूज (Shoes) पहनने और गुड लुकिंग दिखने का तरीका. आपको फॉलो करना चाहिए ये टिप्स...

 

कलर से समझौता कैसा

कभी भी आप शूज के कलर को इग्नोर नहीं कर सकते. यह आपके पैंट के कलर पर डिपेंड करता है. कभी भी अगर आप लाइट कलर की पैंट पहन रहे हैं तो आपको डार्क कलर की शूज नहीं पहननी चाहिए. कैजुअल लुक में लाइट कलर शूज और फॉर्मल के साथ ब्लैक या ब्राउन कलर का शूज ही पहनना चाहिए. 

 

मैचिंग का हो सॉक्स 

सिर्फ जूते पहनकर आप अच्छा लुक नहीं पा सकते, इसलिए सॉक्स की अहमियत भी उतनी ही है. हमेशा जूते की मैचिंग का सॉक्स होना चाहिए. अगर जूते के रंग से डिफरेंट मोजे आपने पहन रखें है तो यह काफी अजीब लगेगा. प्रिंटेड मोजे आपकी पूरी स्टाइल पर पानी फेर देंगे. इसलिए इनसे भी बचना चाहिए.

 

जैसे कपड़े, वैसे शूज

कपड़ों के साथ जूतों को मैच कर ही आप हैंडसम लुक पा सकते हैं. जींस या कैचुअल पर फॉर्मल जूते नहीं पहचने चाहिए. फॉर्मल कपड़ों के साथ स्पोर्ट्स शूज को अवॉयड करें. कुर्ता-पायजामा पहन रहे हैं तो चप्पल या जूतियां ही पहनें लेकिन मोजे पहनने से बचें.

 

पहले इस्तेमाल, फिर खरीदारी

कभी भी जूते खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसे पहनकर उसके लुक, कंफर्टेबल हैं कि नहीं, फिटिंग जैसी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जूते पहनकर कुछ कदम चलना भी चाहिए. एकदम फिटिंग के शूज खरीदने से भी बचें, क्योंकि सॉक्स के साथ पहनने पर ये टाइट हो जाएंगे. इसलिए जब भी शॉप में जाएं, जूते खरीदने से पहले उन्हें पहनकर, अच्छी तरह जांच कर लें.

 

जूतों का रखरखाव

सबसे अहम बात यह कि आप अपने शूज का कितना केयर करते हैं, यह भी मायने रखता है. क्योंकि अगर शूज की अच्छी तरह रखरखाव न की जाए तो नए जूते भी कुछ ही दिनों में पुराने लगने लगते हैं. इसलिए जूते अच्छी तरह से पैक कर रखना चाहिए. समय-समय पर पॉलिश करना जरूरी है. स्पोर्ट्स शूज को धोना भी न भूलें. समय-समय पर शूज के सोल को भी बदलते रहें.

 

ये भी पढ़ें