गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग खानपान के साथ ढीले ढाले और हवादार कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में कौन से पांच खास फैब्रिक है, जिन्हें पहन कर आप स्टाइलिश दिखाने के साथ पसीने की समस्या से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन फैब्रिक के बारे में.
कॉटन के कपड़ों का करें चयन
गर्मी के मौसम में सबसे पहले आप कॉटन के कपड़ों का चयन करें. यह एक नेचुरल फाइबर है, जो हवादार होता है और पसीने को सोखने में मदद करता है और आपको दिन भर कुल रखता है. आप कॉटन के शर्ट, टी-शर्ट, प्रिंटेड ड्रेस, सूट या वन पीस जैसे कपड़ों को शामिल कर सकते हैं. कॉटन के कपड़े पहनने पर आप दिन भर आराम से काम कर सकेंगे.
लिनेन के कपड़े का इस्तेमाल
गर्मी के दिनों में खुद को हल्का और ठंडा रखने के लिए लिनेन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कॉटन से बना फैब्रिक काफी हल्का होता है, जिसकी मदद से त्वचा लगातार हवा के संपर्क में रहती है और इससे आपको गर्मी के दिनों में कंफर्टेबल फील होता है. यह नमी को दूर करता है और आपको चिड़चिडे पन से राहत दिलाता है.
खादी के कपड़ों का इस्तेमाल
इसके अलावा आप खादी के कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में काफी परफेक्ट माना गया है. गर्मी में यह आसानी से पसीने को सोख लेता है और शरीर को ठंडक पहुंचता है आप खादी के कुर्ते, सूट, साड़ियां, शर्ट, स्कर्ट आदि चीज ट्राई कर सकते हैं.
ट्राई करें रेयान
रेयान एक सिंथेटिक फाइबर है, जो काफी हल्का होता है. यह कपड़ा खास कर गर्मी के दिनों में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से आप दिन भर हल्का महसूस कर सकते हैं. रेयान नमी को दूर करने में मदद करता है. यह काफी पतला और नाजुक कपड़ा होता है, जो उमस होने से बचाता है. आप बड़ी आसानी से इसको ट्राई कर सकते हैं.
शिफॉन का इस्तेमाल
इन सबके अलावा आप गर्मी के दिनों में शिफॉन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फैब्रिक सबसे हल्का, मुलायम और काफी नरम होता है. इसे ट्राई कर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं साथ ही गर्मी के प्रकोप से बच सकते हैं. इस फैब्रिक का आप शर्ट, ब्लाउज, कुर्ती और बाकी आउटफिट तैयार कर सकते हैं. फैशन के नजरिए से शिफॉन काफी अच्छा माना गया है. इन दिनों यह काफी ट्रेडिंग है.