Important Fashion Elements:  फैशन आज हमारी लाइफ का एक इंपॉर्टेंट फैक्टर बन गया है. सही हो या गलत लेकिन अब लोगों की पर्सनालिटी को कपड़ों से जज किया जाता है. मौका चाहे किसी इवेंट या पार्टी का हो या फिर प्रोफेशनल मीटिंग का, आपका ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनालिटी का पहला इंप्रेशन होता है. पर यह जरूरी नहीं है कि अगर आपने अच्छे कपड़े और जूते पहन लिए हैं तो आपकी पर्सनालिटी ग्रूम हो जाएगी. इसके लिए एक सही प्रेजेंटेशन और कॉन्फिडेंस होना भी बेहद जरूरी है. तो आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं वह 4 एलिमेंट्स बताने जा रहे हैं जो किसी को भी स्टाइलिश और प्रेजेंटेबल दिखने में मदद कर सकते हैं.

 

कलर कोड

कलर फैशन में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं.  कई रिसर्च यह बताती हैं कि कलर्स हमारे मूड और हमारी पर्सनालिटी का आइना होते हैं. एग्जांपल के तौर पर व्हाइट एंड ब्लैक कलर जहां प्रोफेशनल लुक देता है. वहीं ब्लू, पिंक और रेड कलर पार्टी के लिए बेस्ट होते हैं. कई बार गलत कलर कॉन्बिनेशन लुक खराब कर देते हैं. ऐसे में जब भी आप कहीं जा रहे हो कंट्रास्ट या फिर कलर कॉन्बिनेशन पर खास ध्यान दें.

 

ड्रेसिंग सेंस  

 किसी भी इंसान की पर्सनालिटी को एन्हांस करने में उनके ड्रेसिंग सेंस की बहुत बड़ी भूमिका होती है. जरूरी नहीं है कि आप महंगे कपड़े पहनेंगे तभी आप कॉन्फिडेंट या स्टाइलिश नजर आएंगे. बस जरूरी है आप के कपड़ों की सही चॉइस जो मौके के हिसाब से होनी चाहिए. अगर आप प्रोफेशनल मीटिंग में जा रहे हैं तो आपका ड्रेसिंग सेंस प्रोफेशनल होना चाहिए. ठीक उसी तरह अगर आप फ्रेंड्स के साथ गेट टुगेदर कर रहे हैं तो कैजुअल लुक बेस्ट होगा. इसके अलावा लड़कियों में पार्टी के लिए सूट, गाउन या साड़ी में सबसे स्टाइलिश लगेगा. 

 

कॉन्फिडेंस

कॉन्फिडेंस अंदर से आता है.  तो अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस है तो आप किसी भी तरह के अटायर में अच्छे लगेंगे.  अच्छे से अच्छे ड्रेस में भी कॉन्फिडेंस ना होना आपकी पर्सनालिटी में नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकता है. वहीं अगर आपने किसी भी ड्रेस को कॉन्फिडेंटली कैरी किया है तो आप सबसे हटके नज़र आएंगे. 

 

प्रेजेंटेशन 

कपड़ों का सही प्रेजेंटेशन बहुत जरूरी है. आप कितने महंगे से महंगे कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन आपको जब तक उन्हें प्रेजेंट करना का तरीका नहीं आता वो आप पर सूट नहीं करेंगे. प्रेजेंटेशन कपड़ो के मामले में सबसे जरूरी चीजों में है.

 

ये भी पढ़ें -