Office Looks : बरसात में काफी उमस और गर्मी होती है. ऐसे में फैशनेबल कपड़े पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इसकी वजह से आपको काफी ज्यादा पसीना आ सकता है. इससे आपका लुक धरा का धरा रह सकता है. इसलिए कुछ ऐसे टिप्स को ट्राई करें, जिससे गर्मी में भी आप खुलकर वियर कर सकें. आइए जानते हैं गर्मी में ऑफिस के लुक को बेहतर कैसे करें?
सही फैब्रिक चुनें
गर्मी से बचने के लिए हमेशा कॉटन, खादी या फिर लीनेंन के कपड़ों का चुनाव करें. इस तरह के कपड़े काफी आरामदायक होते हैं. साथ ही इससे आपको गर्मी का कम एसहास होता है. इतना ही नहीं, उमस बढ़ने पर इन कपड़ों में पसीना सोखने की भी क्षमता रहती है.
सही फिटिंग के कपड़े पहनें
ऑफिस में हमेशा सही फिटिंग के कपड़े पहनें. हमेशा ऐसे कपड़ों का चुनाव करें, जो न ज्यादा टाइट हो और न ही ज्यादा लूज हो. इसके अलावा रंगों का भी विशेष ध्यान रखें आप चाहें तो ऑफिस में ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वियर कर सकते हैं.
फॉर्मल ड्रेस बेहतर विकल्प
अगर आप ऑफिस में कपड़ों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो कोशिश करें कि ऑफिस के लिए फॉर्मल ड्रेस ही लें. इससे आपको ज्यादा कंफ्यूजन नहीं रहेगा. साथ ही आप कहीं भी आसानी से मीटिंग अटैंड करने के लिए इन कपड़ों में जा सकते हैं.
सादे रंग के कपड़े चुनें
गर्मी और उमस से भरे दिनों में डार्क कपड़ों को पहनने से बचें. इससे आपको और अधिक गर्मी लगती है. हमेशा हल्के रंग के कपड़े पहनें. इससे आपका लुक भी परफेक्ट नजर आएगा. साथ ही और दूसरों से अलग भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:
Sawan 2022: भक्तों के बीच फेमस है दिल्ली के ये शिव मंदिर, सावन के पहले दिन भोलेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं आप