Monsoon Fashion :मानसून का मौसम आपको भीषण और उमस भरी गर्मी से कुछ राहत दे सकता है, लेकिन इस मौसम में कपड़े पहनना और सुंदर दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर समय मौसम में ह्यूमिडिटी होती है. ऐसे में भारी बारिश और कीचड़ से सारे रास्ते को मद्देनजर रखते हुए आपको मॉनसून वॉर्डरोब में बदलाव की जरूरत है. बारिश के सीजन में भी अपने फैशन गेम को ऑन रखने के लिए आज हम आपको बताते हैं जैसे से लेकर फुटवियर तक के स्टाइलिश और कम्फर्टेबल टिप्स.
कंफर्टेबल फैब्रिक चुनें
अगर आप वार्डरोब मालफंक्शन से बचना चाहते हैं तो ढीले-ढाले कपड़ों से दूर रहें. ऐसे डेनिम या सिल्क फैब्रिक के कपड़े पहनने से बचें जो सूखने में समय लेते हैं. सूती, पॉलिएस्टर, या लिनन जैसे हल्के, कम्फर्टेबल और ईज़ी कपड़े चुनें. ये कपड़े हवादार और हल्के होते हैं, जल्दी सूख जाते हैं, और भीगने पर आपके शरीर से चिपकते नहीं.
चूज़ करें सही फुटवियर
जब आप बारिश का आनंद लेने के लिए बाहर जाते हैं तो सही फुटवेयर आपके पूरे रूप को बदल सकते हैं. ऐसे जूते पहनें जो सुरक्षित और आरामदायक हों. बंद जूते, लेदर और वेलवेट के जूते, स्टिलेटोस और ऊँची एड़ी के जूते से दूर रहें. इसके बजाय रबर के जूते चुनें, फ्लिप- फ्लॉप, या जेली शूज़ लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. मानसून के सीजन में वाइब्रेंट कलर के फुटवेयर चुनना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
कलरफुल अम्ब्रेला और रेनकोट
भारी बारिश से आपकी रक्षा करने के अलावा, छतरियां एक बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट हो सकती हैं और एक ही समय में आपके आउटफिट को वाइब्रेंट और कलरफुल बना सकती हैं. के अलावा आप यूनीक डिजाइन के कलरफुल रेनकोट्स को भी मॉनसून फैशन का हिस्सा बना सकते हैं.
सही बैग चुनें
ट्रांसपेरेंट बैक प्लांट करने का मॉनसून सबसे सही मौसम है. ये ट्रांसपेरेंट बैग्स आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. इन बैग्स में आपके अंदर का सामान विजिबल होता है, ऐसे में आप अपनी जरूरत की चीजें इन हैंड बैग्स में रख सकते हैं..ये सुनिश्चित करें कि आपके आउटफिट से आपका हैंडबैग मैच कर रहा हो.
ये भी पढ़ें